Search

जमुआ: झारखण्ड में अराजक स्थिति के लिए हेमंत सरकार जिम्मेवार : बाबूलाल

Jamua (Giridih) : सूबे को लूटने के मकसद से ही झारखण्ड सरकार बनी है. अफसरों को ऊपर तक नज़राना पहुंचाना पड़ता है, इसलिए वे लूटने को बाध्य हैं. ये बातें झारखण्ड के पहले सीएम सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार 29 अप्रैल को जमुआ प्रखण्ड के चुंगलो में मुखिया विकास मंडल के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कही. बाबूलाल मरांडी ईश्वर रविदास के घर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे. बाबूलाल ने कहा कि झारखण्ड में जब से हेमंत सरकार बनी है. माफियाओं, गुंडों, अपराधियों और तस्करो के मंसूबे बढ़े हैं. बन्ना गुप्ता प्रकरण पर बोलते हुए बाबूलाल ने कहा कि सरकार को एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए.

               गांवों में लव जिहाद के मामले चिंताजनक

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लव जिहाद जैसे मामले गांवो तक आने लगे हैं. जो बेहद ही चिंताजनक है. ऐसे मामले सामने आने पर सरकार व पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा लव जेहाद के मामले में अगर कानून ब्यवस्था बिगड़ने की स्थिति आती है तो उसकी जिम्मेवारो सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी.

            ग्रामीणों ने बाबूलाल से की सीओ की शिकायत

इस दौरान लोगों ने बाबूलाल मरांडी से जमुआ के सीओ की शिकायत की. लोगों ने कहा सीओ भूमाफियाओं के यहां उठते-बैठते हैं. रसीद काटने या जमीन का ऑनलाइन करने में दाखिल खारिज का काम बिना मोटे चढ़ावे के नही होता. ग्रामीणों ने 1200 करोड़ से बन रहे जल नल योजना की निम्न गुणवत्ता की शिकायत भी की. कहा कि चुंगलो विजयडीह पथ और धुरगदगी पुल के कार्य रुक-रुक कर संवेदक द्वारा करने से अधिक विलंब हो रहा है. जिसपर बाबूलाल ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मोबाइल से बात कर कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया. इस मौके पर भाजपा नेता अशोक उपाध्याय, पूर्व जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, उदय साहू, जमुआ विधायक के प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, बदडीहा के मुखिया आशुतोष प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि गंगाधर वर्मा, चुंगलो के मुखिया विकास मण्डल, इतवारी महतो, भाजपा कार्यकर्ता नसीब अली, रोहित राम सहित कई लोग थे. यह">https://lagatar.in/tisri-1-41-lakh-challan-deducted-in-vehicle-check/">यह

भी पढ़ें : तिसरी: वाहन जांच में 1.41 लाख का काटा गया चालान [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp