गांवों में लव जिहाद के मामले चिंताजनक
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लव जिहाद जैसे मामले गांवो तक आने लगे हैं. जो बेहद ही चिंताजनक है. ऐसे मामले सामने आने पर सरकार व पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा लव जेहाद के मामले में अगर कानून ब्यवस्था बिगड़ने की स्थिति आती है तो उसकी जिम्मेवारो सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी.ग्रामीणों ने बाबूलाल से की सीओ की शिकायत
इस दौरान लोगों ने बाबूलाल मरांडी से जमुआ के सीओ की शिकायत की. लोगों ने कहा सीओ भूमाफियाओं के यहां उठते-बैठते हैं. रसीद काटने या जमीन का ऑनलाइन करने में दाखिल खारिज का काम बिना मोटे चढ़ावे के नही होता. ग्रामीणों ने 1200 करोड़ से बन रहे जल नल योजना की निम्न गुणवत्ता की शिकायत भी की. कहा कि चुंगलो विजयडीह पथ और धुरगदगी पुल के कार्य रुक-रुक कर संवेदक द्वारा करने से अधिक विलंब हो रहा है. जिसपर बाबूलाल ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मोबाइल से बात कर कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया. इस मौके पर भाजपा नेता अशोक उपाध्याय, पूर्व जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, उदय साहू, जमुआ विधायक के प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, बदडीहा के मुखिया आशुतोष प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि गंगाधर वर्मा, चुंगलो के मुखिया विकास मण्डल, इतवारी महतो, भाजपा कार्यकर्ता नसीब अली, रोहित राम सहित कई लोग थे. यह">https://lagatar.in/tisri-1-41-lakh-challan-deducted-in-vehicle-check/">यहभी पढ़ें : तिसरी: वाहन जांच में 1.41 लाख का काटा गया चालान [wpse_comments_template]