Jamui : बिहार के जमुई में एक बार फिर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी है. यहां झाझा प्रखंड के बलियाडीह में रविवार की शाम धार्मिक कार्यक्रम से लौट रही भीड़ पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव किया गया है. इसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. इसको देखते हुए प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद कर दी है. ताकि इलाके में शांति बहाल की जा सके. प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.
धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों पर विशेष समुदाय के लोगों ने किया पथराव
दरअसल बिहार के जमुई के झाझा इलाके के बलियाडीह गांव में लोग धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया. विरोध करने पर विशेष समुदाय के लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ की. वहीं लोगों को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा गया. इस हादसे में जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सह जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
बलियाडीह इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं अन्य लोगों का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है. इधर, घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गयी. एक पक्ष के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद करवा दिया.
इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. जमुई एसपी के निर्देश पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं पुलिस बलियाडीह और इसके आसपास के इलाके में कैंप कर रही है. जमुई एसपी ने माहौल खराब करने वाले लोगों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.