Search

जमुई : सर्किट हाउस में मिला विदेशी शराब की बोतल, आधी रात को पहुंचे अधिकारी

Jamui : बिहार में पूर्ण रुप से शराब बंदी है. लेकिन अधिकारियों के होश तब उड़ गये जब सर्किट हाउस मेंल खाली विदेशी शराब की बोलत बरामद हुई. सोमवार देर रात सर्किट हाउस के परिसर में शराब की बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया. शराब की सूचना मिलते ही आधी रात को ही कई अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. नगर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने परिसर में पड़ी शराब की खाली बोतलों को बोरे में भरकर अपने साथ चली गई. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/december-14-commissioner-summoned-officers-case-registered-against-anamika-gautam-canceled-action-on-those-who-put-name-plates-on-vehicles/">सुबह

की न्यूज डायरी।14 दिसंबर।।आयुक्त ने अफसरों को किया तलब।।अनामिका गौतम पर दर्ज केस रद्द।।वाहनों पर नेम प्लेट लगाने वालों पर कार्रवाई।।J&K में आतंकी हमला, दो शहीद।समेत कई खबरें और वीडियो.

सर्किट हाउस परिसर में दर्जनों शराब की खाली बोतल बरामद हुआ है 

सोमवार रात को जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गये. जब उन्हे मालूम हुआ कि सरकारी परिसर में विदेशी शराब के दर्जनों खाली बोतल फेंके हुए हैं. बता दें कि सर्किट हाउस में सरकारी अतिथि आकर ठहरते हैं. सर्किट हाउस के पिछले हिस्से में गार्ड के रहने के लिए दो कमरे बने हैं, उसके पीछे विदेशी शराब के दर्जनों खाली बोतल पड़े थे. शराब के बोतल दो तरह के थे. एक सादे रंग की तो दूसरी हरे रंग की. सादे रंग के बोतलों पर ARTIC VODKA लिखा हुआ था, जबकि हरे रंग के बोतलों पर से रैपर हटाया हुआ था. इसे भी पढ़ें -जामिद">https://lagatar.in/%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a6-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4/">जामिद

गांव में उत्क्रमित मवि भवन निर्माण में अनियमितता, पूर्व विधायक ने जांच कर काम बंद कराया

पुलिस जांच में जुटी हुई है

सर्किट हाउस में खाली बोतल मिलने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार और एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. जमुई डीएम अवनीश कुमार ने बताया है कि सूचना के बाद अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें -10">https://lagatar.in/settlement-of-pending-cases-on-single-window-system-portal-in-10-days-chief-secretary-lagatar/">10

दिन में करें सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल पर लंबित मामलों का निपटारा :  मुख्य सचिव [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp