Lohardaga: डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल, लोहरदगा में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संचालक वीके बालान्जिनप्पा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीला के अनेक रूप, पोस्टर्स भी प्रदर्शित किये गये. इसमें कंस का वध, कृष्ण सुदामा का मिलन, कुरुक्षेत्र में मेरे सारथि भगवान श्रीकृष्ण व राधा के मिलन आदि अनेक पोस्टर भी बनाए गए थे. मौके पर विद्यालय के संचालक वीके बालान्जिनप्पा ने श्रीकृष्ण भगवान के अवतार के महत्व पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 80 विद्यार्थी राधा कृष्ण का वेशभूषा धारण कर आए थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शामी बालान्जिनप्पा, जॉय विवेक, हैप्पी अनाल, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, चिलिम चंकनी, उमंग, देवानंद, कृष्णा, मानसी आदि लोगों का सहयोग रहा.
इसे भी पढ़ें – मायावती को याद आया गेस्ट हाउस कांड, कांग्रेस-सपा पर हल्ला बोला, कहा, भाजपा बचाने आयी थी