Hazaribagh: बाडम बाजार, ग्वाल टोली, मथुरा नगर स्थित राधा-कृष्ण शिव परिवार पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था से परिपूर्ण होकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर को आकर्षक रूप में सजाया गया. उसके बाद लड्डू गोपाल को मनमोहक श्रृंगार कर उन्हें विधि-विधान से झूले में अधिष्ठापित किया गया. इसके बाद महंत अजय पांडे द्वारा विधि विधान से मंत्रोचरण के साथ पूजा संपन्न कराई गई.
पूजा में जजमान के रूप में मनीष कुमार मुन्ना, कैलाश यादव, विराट यदुवंशी, शीला देवी, रीना कुमारी, शनाया कुमारी, कुणाल यादव, सुमन वर्मा शामिल हुए. पूजा के बाद भक्तों द्वारा लड्डू-गोपाल को भक्ति गीतों संग झूमते-गाते भक्तों ने झूला झुलाया और भोग लगाया. भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया और हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की, जय श्री कृष्ण के नारे खूब लगाए. रात्रि में 8 बजे से मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. इसके बाद मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जो रात्रि 11:45 तक चला. 12 बजते ही मंदिर में शंख और घंटी की आवाज गूंजने लगी और फिर श्री कृष्ण का आगमन हुआ, जिसके बाद महाआरती की गई. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें – मायावती को याद आया गेस्ट हाउस कांड, कांग्रेस-सपा पर हल्ला बोला, कहा, भाजपा बचाने आयी थी