Saraikela : सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में रविवार को क्षेत्रीय गौड़ समाज की बैठक हुई. क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
30 अगस्त की रात 9 बजे से शुरू होगा पूजा का कार्यक्रम
बैठक में निर्णय हुआ कि 30 अगस्त की रात सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित करते हुए भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की जाएगी. पूजा का शुभारंभ रात नौ बजे से शुरू होगी, जो मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पश्चात तक चलेगी. पूजा अर्चना के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. दूसरे दिन प्रातः 8 बजे से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में भक्त श्रद्वालु शामिल होंगे, जबकि शाम छह बजे आरती कार्यक्रम होगा. मौके पर गौड़ समाज क्षेत्रीय कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्ण कुमार प्रधान,सचिव नागेश्वर प्रधान, उप सचिव जगन्नाथ प्रधान,कोषाध्यक्ष हेमसागर प्रधान व सह कोषाध्यक्ष विष्णु प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.
Leave a Reply