alt="गांव में शोक की लहर" width="1280" height="722" /> गांव में शोक की लहर[/caption] इसे भी पढ़ें : बड़ी">https://lagatar.in/big-news-the-clerk-of-the-regional-deputy-directors-office-turned-out-to-be-fake/">बड़ी
खबर : क्षेत्रीय उपनिदेशक कार्यालय का लिपिक निकला फर्जी
एक ही चिता पर दंपती का हुआ अंतिम संस्कार
एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं उनके पोते पांच वर्षीय देवराज को मिट्टी दे दी गई. इसके अलावा मसोमात चंचला (82) (गणेशपुर वाली चाची) का भी अंतिम संस्कार चक्रसार श्मशान घाट में ही किया गया.शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगा तांता..
घटना की सूचना मिलते ही घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा. विधायक उमाशंकर अकेला, चौपारण-1 जिप सदस्य राकेश रंजन, तिसासे अध्यक्ष अरुण साहू, अरविन्द सिन्हा, सुमन सिंह, डब्लू अंसारी सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए और इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक मनोज यादव, चौपारण-2 जिप सदस्य रवि शंकर अकेला, पूर्व मुखिया शौकत खान, विनोद कुमार सिंह, निजी शिक्षक शिवशंकर प्रसाद सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए. वहीं कांग्रेस नेता बीरबल साहू और विकास गुप्ता सहित कई लोगों ने शवों को पोस्टमार्टम कराने में सहयोग किया.2004 में भी हुई थी हृदयविदारक घटना
ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह 2004 में बाबा बाल योगेश्वर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामगढ़ जाने के क्रम में मांडू के पास एक सड़क दुघर्टना हुई थी. उसमें भी लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी. उसमें ग्राम चयकला के सात लोग शामिल थे. जिसमें एक परिवार से दो लोगों की मौत हुई थी. शेष अन्य परिवार से थे. उस समय भी एक ही श्मशान घाट पर सभी का अंतिम संस्कार किया गया था.ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में शोक सभा
बहुत ही मन्नत के बाद विजय साहू का इकलौता पुत्र देवराज पैदा हुआ था. तभी से विजय का सारा परिवार ईश्वर के प्रति समर्पित भाव से लगा रहता था. विजय अपने जिगर के टुकड़े देवराज को अपने आंखों से दूर नहीं रखना चाहते थे. उसी के कारण चौपारण में अपने नव निर्मित मकान में रहकर बेटा को पढ़ाने के लिए बजरंग टोला स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में नामांकन कराया था. वहीं स्कूल के डायरेक्टर मंटू यादव ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चा बहुत अच्छा था. इसलिए घटना पर शोक व्यक्त करते हुए स्कूल में शोक सभा कर एक दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-gold-trader-ran-away-with-money-6-crore-54-lakhs-found-with-the-youth/">दिल्लीके सोना कारोबारी का पैसा लेकर भागने का मामलाः युवक के पास मिले 6.54 करोड़ [wpse_comments_template]