Search

जदयू ने CM नीतीश कुमार को फिर बताया PM मटेरियल

Gaya: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य दावेदार बताया. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा द्वारा दिए गए पीएम मटेरियल के बयान पर कहा कि वे हमारे पार्टी के बड़े नेता हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम के लिए योग्य नेता हैं. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल अभी इस पर चर्चा का समय नहीं है. इस तरह के मुद्दों के लिए पार्टी फोरम में बात रखी जाती है. इसे भी पढ़ें-एक">https://lagatar.in/these-19-companies-did-a-fraud-of-300-crores-by-opening-a-firm-with-the-same-email-id-and-mobile-number/124045/">एक

ही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से फर्म खोलकर इन 19 कंपनियों ने किया 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा

जातीय जनगणना के पक्ष में जनता दल यूनाइटेड

जातीय जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम ने जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात रखी है. जदयू भी इससे पूरी तरह सहमत है. जातीय जनगणना होने से सभी समाज के लोगों के विकास के लिए एक पैमाना तय करने में मदद मिलती है. विकास का एजेंडा बनाने में मदद मिलती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. जातीय जनगणना को लेकर भाजपा के अलग सुर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरा एनडीए एकजुट है. सभी दल मिलजुलकर इस मुद्दे पर राय शुमारी बनाएंगे. हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी के बयान पर कहा कि हर नेता को अपनी बात रखने का अधिकार है. इसे भी पढ़ें-11">https://lagatar.in/106-oxygen-concentrators-given-to-11-tribal-districts-minister-joba-manjhi-flagged-off-vehicles/123882/">11

ट्राइबल जिलों को दिये गये 106 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, मंत्री जोबा मांझी ने वाहनों को दिखायी हरी झंडी

`गया की विधानसभा सीटों पर हार की करेंगे समीक्षा`

पिछले विधानसभा चुनाव में गया जिले की सीटों पर जदयू को मिली हार के मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज गया के धर्म सभा में जदयू जिला कार्यकारिणी और पंचायत के अध्यक्षों के साथ इसी मुद्दे को लेकर बैठक रखी गई है. हम पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सुनेंगे और जिले की जनता की भावना को समझेंगे. पार्टी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, नेताओं से कहा कि संगठन की मजबूती के लिए वैचारिक रूप से एकमत होकर काम करें. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कई महत्वपूर्ण सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की हार जरूर हुई है. लेकिन हमारे नेता विचलित नहीं हुए हैं. इसकी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी चुनाव में पूरी मजबूती से जदयू चुनाव लड़ेगी. इसे भी पढ़ें-Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-wrestler-ravi-kumar-dahiya-reaches-final-silver-medal-assured-deepak-poonia-loses-in-semi-finals/123829/">Tokyo

Olympic :  पहलवान रवि कुमार दहिया फाइनल में पहुंचे, सिल्वर पक्का, दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारे
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवीण चंद्रवंशी, युवा प्रकोष्ठ के श्याम पटेल, दलित प्रकोष्ठ के शत्रुघ्न पासवान, प्रदेश महासचिव चंदन सिंह, प्रदेश महासचिव अभय कुशवाहा, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉक्टर रंजू गीता, एमएलसी मनोरमा देवी, एमएलसी संजीव श्याम सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद समेत तमाम बड़े नेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-CBSE">https://lagatar.in/students-of-crown-public-school-uproar-over-low-marks-in-cbse-10th-board/123733/">CBSE

10th Board में कम मार्क्स आने पर क्राउन पब्लिक स्कूल के छात्रों का हंगामा, इंटरनल मार्किंग में अनियमितता का आरोप
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp