LagatarDesk : कोरोना संक्रमण के केस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में 27 अप्रैल से होने वाली JEE Main की प्रवेश परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है. बता दें कि जेईई-मेन की प्रवेश परीक्षा 27 से 30 अप्रैल तक होनी थी.
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंपने कहा कि फिलहाल जो स्थिती है,उसको देखते हुए NTA को परीक्षा स्थगित करने का सुझाव दिया था.
इसके लिए रांची सहित अन्य राज्यों में भी अलग-अलग स्थानों पर सेंटर बनाये गये थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिय़ा गया है. अब इसके लिए नयी तारीख का ऐलान परीक्षा के 15 दिन पहले किया जायेगा. इस बात की जानकारी नेशनल ट्रेनिंग एजेंसी ने अपने आधिकारिक साइट पर जारी की है. उन्होंने ये भी कहा की इस स्थिति में विद्यार्थियों की सेहत ज्यादा मायने रखती है. ऐसे में तैयारी कर रहे छात्रों से गुजारिश है कि वे खुद को ऐसी स्थिती में सुरक्षित रखें और बेहतर रिजल्ट की तैयारी करें.
ऑफिशियल साइट के माध्यम से मिलेगी आगे की जानकारी
इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी एनटीए की आधिकारिक वेबवसाइट https://nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर छात्र चेक कर सकते हैं.साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जिसके माध्यम से उम्मीदवारों की समस्या का समाधान तुरंत किया जा सकेगा.