Ranchi : दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत मेधा शक्ति के बल पर जेईई मेन 2024 के प्रथम सेशन की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. 12वीं कक्षा की तमन्ना कुमारी ने 99.95 पर्सेंटाइल और प्रियदर्शी शेखर ने 99.94 पर्सेंटाइल अर्जित कर स्टेट टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराके सफलता का परचम लहराया है.
इसे भी पढ़ें –ठग वाला बयान वापस लिया, तो SC ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि की शिकायत खारिज कर दी
16 से अधिक छात्रों ने हासिल किए 99 पर्सेंटाइल
विद्यालय के 16 से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हुर 99 पर्सेंटाइल अर्जित किया है. 35 से ज्यादा बच्चों ने 95 पर्सेंटाइल हासिल किया है. यह भी संभावित है कि 100 से अधिक बच्चों ने 90 पर्सेंटाइल अर्जित किया हो, क्योंकि विद्यार्थियों द्वारा परिणाम साझा करने का क्रम अब भी जारी है.
प्राचार्य राम सिंह ने सफल छात्रों को दी बधाई
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने बच्चों की अभूतपूर्व सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय चुनौतियों के अनुरुप छात्रों को विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है. यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में डीपीएस के छात्रों ने अपनी मेधा शक्ति के बल पर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
इसे भी पढ़ें –जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से जुड़े लोगों के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी खत्म
[wpse_comments_template]