alt="Lagatar" width="1080" height="584" /> मृतक के परिजन[/caption] इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/a-cyber-criminal-arrested-16-thousand-rupees-and-5-simcards-confiscated/40034/">एक
साइबर अपराधी गिरफ्तार, 16 हजार रुपए और 5 सिमकार्ड जब्त
सिमडेगा से रांची रिम्स किया गया था रेफर
जेठू की हालत में सुधार नहीं होता देख सिमडेगा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया था. बेहोशी की हालत में उसे रिम्स लाया जा रहा था, इसी दौरान कोलिबिरा के आसपास हिचकी आई और उसकी मौत हो गयी.परिजन रात में 10 बजे रिम्स पहुंचे जहां चिकित्सक ने जांच किया और मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें- एडवोकेट">https://lagatar.in/advocate-protection-act-electoral-issue-politics-of-vote-or-lollipop-for-lawyers/40028/">एडवोकेटप्रोटेक्शन एक्ट चुनावी मुद्दा, वोट की राजनीति या वकीलों के लिए लॉलीपॉप? [caption id="attachment_40056" align="aligncenter" width="1072"]
alt="लगातार" width="1072" height="592" /> मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव गृह से निकाला गया शव[/caption]
मजिस्ट्रेट की निगरानी में रिम्स में होगा पोस्टमार्टम
मृतक जेठू कोटवार के शव को तत्काल रिम्स के मोर्चरी में रख दिया गया था.वहीं शनिवार को मृतक के परिजनों के रिम्स आने के बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा कि आखिरकार मौत की वजह क्या है. वहीं बरियातू थाना की पुलिस भी रिम्स पहुंची है. इसे भी देखें-