धनबाद झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरी 2 नंबर स्थित दिव्या जेम्स एंड ज्वेलर्स मेकर दुकान में बीती रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर करीब डेढ़ लाख के जेवरात चोरी कर लिये. जब रोहित प्रसाद सोनी ने दुकान खोलने गये तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. दुकान से सारे जेवरात गायब है. इसे भी पढ़े : लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-no-clue-of-hijacked-scribe-of-road-company-search-for-security-forces-continues/38582/">लोहरदगा
: सड़क कंपनी के अपहृत मुंशी का सुराग नहीं, सुरक्षाबलों की तलाश जारी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
रोहित ने घटना की जानकारी जोड़ापोखर थाना की पुलिस को दी. घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है. इसे भी पढ़े :कोरोना">https://lagatar.in/corona-returns-pm-modis-meeting-with-chief-ministers-begins-likely-to-take-strict-steps/38580/">कोरोनारिटर्न्स : मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की मीटिंग शुरू, सख्त कदम उठाये जाने की संभावना
जांच के बाद ही मामला आयेगा सामने
वहीं घटना के संबंध में रोहित ने बताया कि मंगलवार को भोला महतो नाम का एक व्यक्ति अंगूठी का पत्थर लेने आया था. उसने सोने और चांदी के जेवरात की भी जानकारी ली और 100 रुपया एडवांस देकर चला गया. इसके बाद बीती रात यह घटना घट गयी. रोहित ने कहा कि चोरी का शक पहले भोला पर ही हो रहा है. लेकिन जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि इस घटना को किसने अंजाम दिया. इसे भी पढ़े :पलामू">https://lagatar.in/palamu-acb-team-arrested-for-taking-bribe-to-asi/38572/">पलामू: ASI को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार
काफी मुश्किलों के बाद शुरू किया था कारोबार
रोहित ने बताया कि लॉकडाउन के बाद काफी मुश्किल के बाद अपना कारोबार शुरू किया था. इस घटना से फिर से उसकी कमर तोड़ दी. रोहित परेशान है कि जिस पार्टी का काम लिया है उसे कैसे पूरा करेगा. इसे भी पढ़े :1">https://lagatar.in/check-book-of-these-eight-banks-will-not-work-from-april-1-get-it-done-soon-or-it-will-be-difficult/38571/">1अप्रैल से नहीं काम करेगी इन आठ बैंकों की चेक बुक, जल्द करा लें ये काम वरना होगी मुश्किल
Leave a Comment