के उदासीन रवैये पर सुशील मोदी चिंतित, दुकानदारों को लोन देने का है मामला सारी मेडिकल सामग्री कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन टाटा स्टील और राजेश कुमार, यूनिट हेड टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया यूनिट दवारा दिया गया. इसे जिला प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने लिया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-gang-rape-with-a-minor-in-namkum-allegation-against-the-youth-of-the-village/93426/">रांची
: नामकुम में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, गांव के ही युवक पर आरोप
टाटा स्टील सहयोग करेगा
इस दौरान कर्नल भवानी ने बताया कि जिला प्रशासन ने टाटा स्टील से हर संभव चिकित्सीय सहयोग का आह्वान किया है. इसी के तहत ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है. कोविड के खिलाफ लड़ाई में टाटा स्टील हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार है. इसे भी पढ़ें- राजधानी">https://lagatar.in/rain-fell-in-many-places-in-the-state-including-the-capital-the-weather-will-remain-the-same-for-two-days/93864/">राजधानीरांची समेत राज्य में कई जगह हुई बारिश, दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज [wpse_comments_template]