- भाई के अनुसार, पत्नी से अलग रहने के बाद डिप्रेशन में रह रहा था युवक
Dhanbad (Jharia) : झरिया थाना क्षेत्र के भालगड़ा 2 नंबर चाणक के पास एक व्यक्ति ने गुरुवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. व्यक्ति की पहचान रंजीत कुमार के रूप हुई है. रंजीत का शव उसके घर के कमरे में पंखे से झूलता मिला. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा है. राजू ने बताया कि उसका भाई रंजीत पेशे से ड्राइवर था. उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी. कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. पत्नी के जाने के बाद वह डिप्रेशन में था. राजू ने कहा कि डिप्रेशन की वजह से ही रंजीत ने आत्महत्या की होगी.
Leave a Reply