पुलिस के हवाले किया, तो आए घर वाले
महिला सुनीता देवी ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि युवक रियाज खान गलत नीयत से रविवार 19 दिसंबर को लगभग 9 बजे जब बिजली कटी थी, घर में घुस गया. चिल्लाने पर आस पास के लोग पंहुचे तो वह पकड़ा गया. इसके बाद झरिया पुलिस को सूचना दी गई. फिर पीसीआर वैन पंहुची तो युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. लेकिन तब तक उसके घर वाले वहां पंहुच गए और गलती मानते हुए छोड़ देने की अपील की.युवक को छोड़ा, तो दूसरे दिन आ धमका
सभी मुहल्ले वालों के कहने पर युवक को छोड़ दिया गया. लेकिन फिर सोमवार 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे वह युवक आया और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगा. रियाज खान का कहना है कि वे 3 - 4 लोग उधर से जा रहे थे, तभी कुछ महिलाओं ने चोर चोर हल्ला किया. इसके बाद और भी लोग आ गए और उसे पकड़ कर पीटने लगे. इस बीच बाकी मित्र भाग गए. कहा कि कई लोग उसे पहचान भी रहे थे, लेकिन फिर किस कारण मारपीट की, पता नहीं. चोट भी आई है और एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/thieves-targeted-three-houses-in-maithon/">मैथनमें चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना [wpse_comments_template]
Leave a Comment