Ranchi: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक तीन दिसंबर को डोरंडा स्थित कार्यालय में होगी. बैठक में झारखंड आंदोलनकारियों के वर्तमान स्थिति एवं भावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इस बैठक में करीब सभी जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. मोर्चा के संस्थापक एवं प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को राजकीय मान सम्मान, अलग झारखंडी पहचान, रोजी, रोजगार व नियोजन की गारंटी तथा जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए समान रूप से सम्मान पेंशन राशि 50-50 रुपये, हमारी लंबित मांगों को अबुआ सरकार पूर्ण करे. कहा कि झारखंड आंदोलनकारी अपनी लंबित मांगों को लेकर निरंतर संघर्ष करती रही है. कहा कि अबुआ सरकार आंदोलनकारियों की मांगों के प्रति गंभीर है और सकारात्मक सोच रखती है. इसीलिए एनडीए के किसी प्रलोभन में विधानसभा चुनाव में आंदोलनकारी नहीं आए और अब वे अबुआ सरकार में अपना स्थान विश्वास बनाए रखे हैं. अबुआ सरकार की जीत हुई है. इसलिये अब हम आंदोलनकारियों को राजकीय मान-सम्मान-पेंशन व नियोजन दे. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-eknath-shinde-suddenly-left-for-his-village-mahayuti-meeting-postponed-suspense-remains-on-the-chief-minister/">महाराष्ट्र
: एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार… [wpse_comments_template]

रांची: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक 3 को
