Search

झारखंड विस सत्र : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चार IPS, 12 DSP समेत 2000 जवान रहेंगे तैनात

Ranchi :   झारखंड विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा.  इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक ना हो, इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था में चार आईपीएस, 12 से अधिक डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत 2000 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनाती रहेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर ट्रैफिक पोस्ट पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी. ताकि आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि सत्र को लेकर विधानसभा परिसर की 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू कर दी गयी है.  
Follow us on WhatsApp