Ranchi : झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 मई को होनी है. पहले चरण के लिए कुल 45 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. एडीआर की रिर्पोट के मुताबिक कुल 29 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें से 20 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला है. चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों ने अपनी सभी जानकारियां चुनाव आयोग के सामने पेश कर दिया है. खूंटी से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. वहीं लोहरदगा सीट से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. सिंहभूम लोस सीट से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है और पलामू से नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी से करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है. बीजेपी के तीन उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं जेएमएम के एक उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के एक उम्मीदवार करोड़पति हैं. पहले चरण में पलामू, सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा में चुनाव होना है. इसे भी पढ़ें : सीता">https://lagatar.in/sita-sorens-sharp-attack-on-jmm-said-dishom-guru-was-sidelined/">सीता
सोरेन का JMM पर तीखा हमला, कहा- दिशोम गुरु को किया दरकिनार, बगिया भी उजाड़ कर फेंकी [wpse_comments_template]

झारखंड : पहले चरण के 29 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले
