Search

झारखंड में बिना मास्क पहने 14175 लोगों से 2.68 लाख रुपये वसूला गया जुर्माना

Ranchi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड पुलिस सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन कराने में जुटी हुई है. इसी दौरान झारखंड पुलिस ने राज्य के 24 जिले में सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क पहने 14175 लोगों से 2.68 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. सबसे अधिक जमशेदपुर जिले में बिना मास्क पहने 4685 लोगों से 41500 रुपये वसूले गये हैं.

जानिए कहां कितने लोगों से वसूला गया जुर्माना

झारखंड पुलिस ने राज्य के 24 जिले में सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क पहने 14175 लोगों से 2.68 लाख रूपया का जुर्माना वसूला है, जिनमें रांची में 14 लोगों से 7000, खूंटी में 342 लोगों से 7200, गुमला में 1019 लोगों से 11000, सिमडेगा में 1214 लोगों 10000, लोहरदगा में 9 लोगों से 4500, जमशेदपुर में 4685 लोगों से 41500 ,चाईबासा में 1638 लोगों से 31000 सरायकेला में 802 लोगों से 28000, लातेहार में 57 लोगों से 1100, धनबाद में 150 लोग से 1:30 हजार बोकारो में 1810 लोगों से 9000 हजारीबाग में 4 लोगों से 2000 रामगढ़ में 960 लोगों से 26000, कोडरमा 16 लोगों से 8000, दुमका में 92 लोगों से 18600, पाकुड़ में 15 लोगों से 750, गोड्डा में 320 लोगों से 8300, साहेबगंज में 61 लोगों से 7700 और जामताड़ा में 138 लोगों से 15500 रुपये जुर्माना वसूला गया.

डीजीपी ने दिया है दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने का आदेश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी रेंज के डीआईजी और सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की थी. डीजीपी ने बैठक के दौरान सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को केंद्र और राज्य के सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था. बैठक के दौरान डीजीपी ने जिले के एसपी,एसएसपी को निर्देश दिया कि आम लोगों को कोराना वायरस संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें. उन्हें समझाने और जानबूझ कर नियमों की अनदेखी करने पर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें.

Follow us on WhatsApp