Simdega: कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 से राज्य में लगभग सभी खेलकूद के आयोजन बन्द हैं. लेकिन अब स्थितिय़ों के सामान्य होता देख एक बार फिर से खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरु होने वाली हैं. 11वीं हॉकी इंडिया जूनियर व सब जूनियर राष्ट्रिय महिला हॉकी चैम्पिनशिप 2021 दोनों प्रतियोगिताओं की मेजबानी झारखण्ड को मिली है. अगले वर्ष से शुरू होने वाले हॉकी प्रतियोगिता के लिए सिमडेगा और रांची में विभिन्न राज्यो के हॉकी खिलाड़ियो का जुटान होगा.
इसे भी देखें …
इसे भी पढ़ें- Lagatar Impact: असिस्टेंट टाउन प्लानर का इंटरव्यू रद्द, JPSC नई तिथि करेगा घोषित
फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है आयोजन
इन दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन फरवरी – मार्च में प्रस्तावित है,जिसमे से एक प्रतियोगिता सिमडेगा और एक को रांची में होना है. दोनों ही प्रतियोगिता में 600 से अधिक खिलाड़ी एवम ऑफिशियल स्टॉफ शामिल होंगे. 4 दर्जन अंतररास्ट्रीय एवम सैकड़ों राष्ट्रीय खिलाडी देने वाले सिमडेगा में किसी भी राष्ट्रीय स्तर के खेल यह पहला राष्ट्रिय प्रतियोगिता होगा जिसकी मेजबानी सिमडेगा में होगी. यंहा के उभरते खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हॉकी इंडिया,हॉकी झारखण्ड और हॉकी सिमडेगा ने यह प्रतियोगिता सिमडेगा में होने जा रही है.
इसे भी पढ़ें- WTO के जाल में भी फंसी है भारतीय कृषि
एक बार आयोजन हो चुका है रद्द
जिला हॉकी संघ के महासचिव मनोज ने बताया कि इस वर्ष दिसम्बर 2020 में 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पिनशिप 2020 का भी सिमडेगा में आयोजन होना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस प्रतियोगिता के साथ इस वर्ष की सभी हॉकी प्रतियोगिताएं स्थगित हो गयी थी. अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता को जिला प्रसाशन,जनप्रतिनिधियों एवम जिला वासियो की सहयोग से शानदार ढंग से कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- दलित छात्रों ने लगाया आरोप: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार