Search

झारखंड HC ने मौखिक रूप से कहा- नशे के कारोबार पर रोक लगनी चाहिए

Ranchi : झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी सरकार से मांगी है. अदालत ने अगले सप्ताह इस मामले में अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी शपथपत्र के माध्यम से देने का निर्देश दिया है. गुरुवार को स्वत: संज्ञान लिए मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई करे. हाइकोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई नौ अप्रैल को करेगा. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार से मौखिक कहा कि झारखंड में ब्राउन शुगर, अफीम जैसे ड्रग्स की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए. राज्य में अफीम की खेती को समय-समय पर पुलिस नष्ट करती है, लेकिन इस पर सघन अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि जड़ से ड्रग्स को नष्ट किया जा सके. सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य में जमीन पर जबरन कब्जा करने से संबंधित मामले में करीब 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Follow us on WhatsApp