Ranchi : झारखंड हिंदू महासभा ने जमशेदपुर में हुए पुलिसिया जुल्म के खिलाफ राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह को गिरफ्तार करने और तुष्टिकरण की राजनीति के विरोध में नेताओं ने अपना आक्रोश जाहिर किया. इस दौरान रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हिंदुओं को एकजुट होने की जरुरत है. हिंदू समाज को हमेशा दबाया जाता है. सरकार वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करती है. एक समुदाय विशेष के लोग हमारी संस्थाओं और धार्मिक आस्था पर प्रहार कर रहे हैं. हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. (पढ़ें, गुजरात : अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- विदेश जाकर अपने देश की आलोचना करना शोभा नहीं देता)
हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत
बता दें कि आने वाले दिनों में हिंदू समाज एकजुट होकर सरकार का विरोध करेगी. हिंदूवादी नेता भैरव सिंह ने कहा आज ही के दिन जमशेदपुर में हिंदू समाज को भड़काने का काम किया गया था. जमशेदपुर में धर्म विशेष के लोगों ने पत्थरबाजी की थी. विधायक और मंत्री के फोन पर सभी को छोड़ दिया जाता है. यह हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें : लालू प्रसाद के 76वें जन्मदिन को सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनायेंगे राजद नेता
[wpse_comments_template]