Ranchi : ग्रामीण इलाकों की गतिविधियों के बारे में पुलिस को बताने वाले चौकीदार और दफादारों के वेतन और वर्दी भत्ते के लिए 19.31 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दी गयी है.
19.31 करोड़ आवंटित राशि में से 19.14 करोड़ रुपये सात जिलों के चौकीदारों और दफादारों के वेतन के लिए हैं. जबकि तीन जिलों के लिए 16.62 लाख रुपये वर्दी भत्ते के लिए आवंटित किये गये हैं.
जानें किस जिले को वेतन के लिए कितनी राशि की गयी है आवंटित :
- – दुमका : 04 करोड़
- – लातेहार : 1.65 करोड
- – बोकारो : 3.41 करोड़
- – गिरिडीह : 1.75 करोड़
- – जामताड़ा : 5.83 करोड़
- – रामगढ़ : 1.16 करोड़
- – कोडरमा : 1.33 करोड़
इन तीन जिलों के चौकीदार-दफादार के लिए वर्दी भत्ता किया गया आवंटित :
- – लातेहार : 4.52 लाख
- – जामताड़ा : 8.90 लाख
- – कोडरमा : 3.20 करोड़
झारखंड में हैं 10,000 चौकीदारों और 200 दफादार
झारखंड में 10,000 चौकीदार और 200 दफादार हैं. हर एक चौकीदार एक थाना के तहत 10 गांवों की निगरानी करता है और उन्हें 20,000 रुपये वेतन मिलता है.
साल 1870 में ग्राम चौकीदार अधिनियम लागू होने के बाद से चौकीदार ब्रिटिश काल से भारत में पुलिस व्यवस्था का हिस्सा बने हुए हैं. ये चौकीदार अपने वरिष्ठ दफादारों को रिपोर्ट करते हैं. झारखंड सरकार ने उनके लिए एक अलग कैडर समर्पित किया है.