Ranchi: झारखंड के होमगार्ड जवानों को पुलिसकर्मियों के बराबर दैनिक मानदेय मिलेगा. अभी उन्हें रोजाना 500 रुपए मिलते हैं, लेकिन बढ़ोतरी के बाद रोज 1088 रुपए मिलेंगे. इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा स्वीकृति दे दी गई है. गृह विभाग द्वारा इस संबंध जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश संकल्प की निर्गत तिथि से प्रभावित होगी. इससे पहले गृह विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी थी. गौरतलब है कि होमगार्ड के जवान लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. होमगार्ड एसोसिएशन 2017 में हाईकोर्ट गया था, जहां उनके पक्ष में फैसला आया था. लेकिन सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई. वहां भी होमगार्ड जवानों के पक्ष में ही फैसला आया था. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-spy-vulture-wearing-bangladeshi-device-caught-by-police-in-vishnugadh-hazaribagh/">BREAKING
: हजारीबाग के विष्णुगढ़ में बांग्लादेश का डिवाइस पहना जासूस गिद्ध पुलिस ने पकड़ा,देखें तस्वीरें [wpse_comments_template]

रांची: गृह विभाग का आदेश, झारखंड होमगार्ड के जवान को मिलेंगे रोज 1088 रुपये
