Ranchi : बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड जेडीयू प्रभारी अशोक चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचे. भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रभारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कुछ टास्क दिया है उसकी समीक्षा करने के लिए रांची पहुंचे हैं. झारखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आज और कल दो दिन बैठक होगी
पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करना ह . आज और कल बैठक होगी. इसमें झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो और पार्टी के लोगों के साथ समीक्षा करेंगे. इसके बाद जिलों का दौरा करेंगे. अशोक चौधरी ने कहा कि उनके साथ पार्टी के सह प्रभारी और बांका के विधायक मनोज यादव भी आये है सह प्रभारी विजय सिंह का आगमन सोमवार को होगा. एयरपोर्ट पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कर चुके हैं सीएम हेमंत से मुलाकात
विपक्षी एकता पर अशोक चौधरी ने कहा कि पार्टी के नेता नीतीश कुमार देश भर में विपक्षी दलों को गोलबंद करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुके हैं. मैं समझता हूं कि विपक्षी एकता को लेकर बात बन जायेगी
नीतीश कुमार की इच्छा है कि देश में विपक्षी एकता बने
2024 के लोकसभा और झारखंड विधानसभा के चुनाव को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्षी एकता में सभी लोग शामिल होंगे तो मिलजुल कर चुनाव लड़ेंगे. हमारे नेता नीतीश कुमार की भी इच्छा है कि देश में विपक्षी एकता बने. खासकर बिहार से सटे इलाके झारखंड, बंगाल, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में संगठित होने की जरूरत है. इसके लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है. हमारे नेता को समर्थन भी मिल रहा है .
सदस्यता अभियान और संगठन की करेंगे समीक्षा
झारखंड जेडीयू के प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि प्रभारी अशोक चौधरी कोर कमेटी के सदस्यों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे . साथ ही सदस्यता अभियान और संगठन की समीक्षा करेंगे.
[wpse_comments_template]