मतदानकर्मी लगा रहे हैं ज्यादा वक्त
बूथ नंबर 432 के मतदानकर्मी प्रकिया में ज्यादा वक्त लगा रहे हैं. उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि या तो उन्हें ठीक से ट्रेनिंग दिया नहीं दी गयी है या उन्होंने ट्रेनिंग नहीं ली है. वहीं इस बूथ में महिला, पुरूष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है. इधर बूथ एजेंट का आरोप है कि रांची प्रत्याशी संजय सेठ ने बूथ एजेंट को पैसा नहीं दिया. सभी मतदान केंद्रों से कांग्रेस के बूथ एजेंट लगभग गायब है. संत कुलदीप स्कूल, हरमू रांची के बूथ नंबर 292 में एक घंटे से ईवीएम खराब है. हालांकि अभी मशीन बदला गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि अभी मतदान शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा. इसकी वजह से बहुत सारे लोग घर वापस लौट गये.सुबह 11 बजे तक झारखंड में 25.76% फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में सुबह 11 बजे तक झारखंड में 25.76% फीसदी मतदान हुआ है. वहीं रांची लोकसभा में 28.06%, धनबाद लोकसभा में 26.06%, जमशेदपुर लोकसभा में 28.45% और गिरिडीह लोकसभा में 29.00% मतदान हुआ है. वहीं छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 25.76% वोटिंग हुई है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में सुबह 11 बजे तक 23.67, हरियाणा में 22.09, जम्मू कश्मीर में 23.11, झारखंड में 27.80, दिल्ली में 21.69, ओडिशा में 21.30, यूपी में 27.06 और पश्चिम बंगाल में 36.88 मदतान हुआ है.alt="" width="1014" height="1600" />
जानें विधानसभावार कितवा है वोटर टर्नआउट
रांची लोकसभा - 28.06%
- हटिया - 28.00%
- ईचागढ़ - 35.16%
- कांके - 26.56%
- खिजरी - 28.06%
- रांची - 24.65%
- सिल्ली - 27.67%
धनबाद लोकसभा - 26.06%
- बोकारो - 23.30%
- चंदनकियारी - 27.52%
- धनबाद - 24.02%
- झरिया - 25.81%
- निरसा - 29.05%
- सिंदरी - 29.37%
जमशेदपुर लोकसभा - 28.45%
- बहरागोड़ा - 30.45%
- घाटशिला - 33.00%
- पूर्वी जमशेदपुर - 26.11%
- पश्चिमी जमशेदपुर - 25.90%
- जुगसलाई - 28.60%
- पोटका - 28.60%
गिरिडीह लोकसभा - 29.00%
- बाघमारा - 27.76%
- बेरमो - 25.51%
- डुमरी - 31.50%
- गिरिडीह - 31.11%
- गोमिया - 29.30%
- टुंडी - 29.04%
इतने VVPAT बैलेट और कंट्रोल यूनिट को किया गया चेंज
एक्चुअल पोल के दौरान सुबह 7 से 9 बजे तक चार लोकसभा सीटों में 3 कंट्रोल यूनिट 6 बैलेट यूनिट और 14 VVPAT को चेंज किया गया है. रांची : 2 कंट्रोल यूनिट, 04 बैलेट यूनिट और 04 VVPAT जमशेदपुर : 01 कंट्रोल यूनिट, 2 बैलेट यूनिट, और 06 VVPAT गिरिडीह : 03 VVPAT धनबाद : 01 VVPATझारखंड में सुबह 9 बजे तक 11.74% फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक झारखंड में 11.74% फीसदी मतदान हुआ है. वहीं रांची लोकसभा में 12.19%, धनबाद लोकसभा में 11.75%, जमशेदपुर लोकसभा में 10.05% और गिरिडीह लोकसभा में 12.91% मतदान हुआ है. वहीं छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.82% मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 9.66, हरियाणा में 8.31, जम्मू कश्मीर में 8.99, दिल्ली में 8.94, ओडिशा में 7.45, उत्तर प्रदेश में 12.33 और पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत वोटर्स ने वोट डाला.alt="" width="600" height="400" />
जानें विधानसभावार कितवा है वोटर टर्नआउट
रांची लोकसभा - 12.19%
- हटिया - 13.00%
- ईचागढ़ - 15.34%
- कांके - 11.00%
- खिजरी - 11.76%
- रांची - 10.45%
- सिल्ली - 12.30%
धनबाद लोकसभा - 11.75%
- बोकारो - 10.75%
- चंदनकियारी - 11.95%
- धनबाद - 10.80%
- झरिया - 11.63%
- निरसा - 13.38%
- सिंदरी - 13.03%
जमशेदपुर लोकसभा - 10.05%
- बहरागोड़ा - 10.90%
- घाटशिला - 11.08%
- पूर्वी जमशेदपुर - 9.59%
- पश्चिमी जमशेदपुर - 10.50%
- जुगसलाई - 9.12%
- पोटका - 9.50%
गिरिडीह लोकसभा - 12.91%
- बाघमारा - 12.31%
- बेरमो - 12.02%
- डुमरी - 13.48%
- गिरिडीह - 13.47%
- गोमिया - 12.84%
- टुंडी - 13.36%
इतने VVPAT बैलेट और कंट्रोल यूनिट बदले गये
मॉक पोल के दौरान चार लोकसभा क्षेत्र में 54 बैलेट यूनिट, 31 कंट्रोल यूनिट और 55 VVPAT बदले गये. रांची : 16 बैलेट यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट, 16 VVPAT धनबाद : 12 बैलेट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट, 11 VVPAT जमशेदपुर : 8 बैलेट यूनिट, 7 कंट्रोल यूनिट, 14 VVPAT गिरिडीह : 18 बैलेट यूनिट, 4 कंट्रोल यूनिट, 14 VVPATराज्यपाल ने किया मतदान
alt="" width="848" height="478" /> झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज रांची के एटीआई स्थित मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे मतदान किया. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर खिंचवाई. बाद में पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि मैंने अपना वोट विकास के लिए किया है. झारखंड की जनता से अपील करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वह भी अपने-अपने घरों से बाहर निकले और लोकतंत्र के लिए मतदान करें.
जमशेदपुर SSP ने परिवार के साथ किया मतदान
alt="" width="600" height="400" />
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने ओरमांझी के कुच्चू में किया मतदान
alt="" width="696" height="560" /> ओरमांझी प्रखंड में भी लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. वोटर्स सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. भाजपा के राज्यसभा सांसद ने अपने गांव कुच्चू में मतदान किया और लोगों से भी वोटिंग की अपील की. ओरमांझी प्रखंड के कुछ मतदान केंद्रों पर देर से मतदान शुरू हुआ. लेकिन प्रशासन ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वोटिंग शुरू करवायी.
alt="" width="225" height="300" />
कल्पना सोरेन ने डाले वोट
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू के बूथ संख्या 288 में लाइन लगकर मतदान किया. [caption id="attachment_890066" align="alignnone" width="1280"]alt="" width="1280" height="720" /> मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने किया मतदान[/caption] [caption id="attachment_890067" align="alignnone" width="848"]
alt="" width="848" height="480" /> रांची से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने किया मतदान[/caption] [caption id="attachment_890070" align="alignnone" width="848"]
alt="" width="848" height="478" /> सुबोधकांत सहाय और रांची से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान[/caption]
धोनी ने जेवीएम श्यामली में पहुंचकर मतदान किया
alt="" width="600" height="400" /> रांची की जान महेंद्र सिंह धोनी ने भी मतदान किया. धोनी अपने परिवार और मित्र के साथ जेवीएम श्यामली पहुंचकर वोट दिया. धोनी के प्रसंसक एक झलक पाने के लिए काफी बेताब दिखे. [caption id="attachment_890064" align="aligncenter" width="518"]
alt="" width="518" height="363" /> रांची डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने किया मतदान[/caption]
रांची SSP और दीपक प्रकाश ने किया मतदान
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने पत्नी कंचन सिंह के साथ लाइन में लगकर बरियातू के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के कमरा संख्या 6 में मतदान किया. इस दौरान दोनों ने रांची वासियों से अपील की कि प्रत्येक मतदाता अवश्य मतदान के लिए मतदान केंद्र पर आएं और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने परिवार के संग हरमू संत कुलदीप स्कूल के बूथ संख्या 296 में मतदान किया.alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="2560" height="1440" />
alt="" width="2560" height="1440" /> [caption id="attachment_890126" align="aligncenter" width="1200"]
alt="" width="1200" height="1212" /> संत कोलंबस स्कूल, ओटीसी ग्राउंड बूथ नंबर 79 और 88 में मतदान के बाद सेल्फी पाइंट पर फोटो खिचवाते वोटर्स, उत्कर्ष राज और यश राज ने पहली बार डाले वोट[/caption]
वृद्धा अपनी गोतनी संग पैदल पहुंचीं मतदान केंद्र
alt="" width="1600" height="928" /> दो आदिवासी वृद्धा ऐंची उरांव (82 साल) और पार्वती देवी (70 साल) ने राजकीय मध्य विद्यालय, हुरहुरी के बूथ संख्या 14 और 15 में सुबह 6:15 मिनट में पैदल पहुंची और मतदान किया. दोनों महिलाओं ने कहा कि देरी से वोट देवे आबेय तो भीड़ ज्यादा होतव (देर से वोट देने आने से भीड़ ज्यादा रहता है, इसलिए जल्दी आये हैं). कहा कि भीड़ से बचने के लिए पहले ही बूथ के बाहर वोट देने के इंतजार में बैठ गयीं.
alt="" width="1600" height="1200" />
alt="" width="1600" height="1200" />
वोट देने पहुंचे मतदाता को वोटर लिस्ट में मृत बताया
महादेव साहु (58 साल) सुबह 6.30 बजे ही राज्यकृत मध्य विद्यालय झखराटाड़ में वोट देने पहुंचे. लेकिन वो वोट नहीं दे सके. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में उनके नाम पर डिलिट लिखा हुआ मिला. महादेव साहु ने कहा कि हम हैरान हो गये. हम तो जिंदा है. फिर कैसे वोटर लिस्ट में मृत बता दिया. मतदाता सूची में इस तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.ग्रामीण इलाकों के वोटरों में उत्साह, पिठोरिया में मतदाताओं की लंबी लाइन
alt="" width="876" height="720" /> लोकतंत्र के महापर्व में वोटरों का उत्साह देखते बन रहा है. रांची के सुदूर ग्रामीण इलाकों के वोटर सुबह से ही मतदान के लिए कतार में खड़े रखकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पिठोरिया प्रखंड के बूथ नंबर 180,181 182 और 183 में भारी भीड़ देखी जा रही है. रामदेव साहू खुद से चलने फिरने में सक्षम नहीं हैं. इसके बावजूद वो व्हील चेयर पर वोटिंग करने मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला. मतदान केंद पर तैनात सुरक्षा बलों ने उनकी मदद की.
मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह
अरगोड़ा, कटहल मोड़ और पुंदाग में सुबह से ही मतदादाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए लंबी कतारें लगी है. कड़ी धूप और गर्मी में भी मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बूथों में महिलाओं और बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय अरगोड़ा में सुबह 9 बजे तक 20.80 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं अरगोड़ा–कटहल मोड़ स्थित कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, पीपर टोली में 12.76 प्रतिशत मतदान हुआ. पुंदाग के दो बूथों पर 14.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है. कटहल मोड़ स्थित मध्य विद्यालय लालगुटूआ में अब तक 17.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है.कांके में सुबह से लंबी लाइन में खड़े होकर वोटिंग कर रहे ग्रामीण
alt="" width="1600" height="737" /> रांची लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के वोटरों में उत्साह चरम पर दिख रहा है. कांके प्रखंड के होचर गांव में स्थित बूथ संख्या 122 में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार दिख रही है. हर उम्र और हर वर्ग के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया. [caption id="attachment_890076" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="720" /> रानी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर बूथ संख्या 97, 98, 99[/caption] [caption id="attachment_889999" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="713" /> मतदाताओं को पंचायती राज विभाग केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान हेहल मतदान स्थल पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही है. एक तो सड़क के एक ओर गड्ढा कर दिया गया है, जिसकी वजह से बड़े-छोटे वाहनों के अवागमन में परेशानी हो रही है. [/caption] [caption id="attachment_889994" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="720" /> ओरमांझी प्रखंड में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन देखी जजा रही है[/caption] [caption id="attachment_889985" align="aligncenter" width="712"]
alt="" width="712" height="747" /> पंचायती राज केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, हेहल में 84 वर्षीय गजेंद्र प्रसाद सिंह अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. उनके पड़ोसी राजेंद्र सिंह ने उनकी मदद की, उन्होंने कहा कि मतदान करना देशहित के लिए जरूरी है. हमारा सांसद सबका साथ सबका विकास के भाव से काम करने वाला हो.[/caption] [caption id="attachment_889982" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="1200" /> बूथ संख्या 104, कटहल मोड़ में महिला मतदाता कतार में खड़ी[/caption] [caption id="attachment_889981" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="713" /> पंचायती राज हेहल केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में खेत लकड़ा (84 वर्षीय) व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया[/caption] [caption id="attachment_889979" align="alignnone" width="957"]
alt="" width="957" height="1280" /> वॉकर के सहारे रामलखन कॉलेज वोट देने पहुंचे कोकर निवासी तपिल साहू[/caption] [caption id="attachment_889978" align="alignnone" width="1599"]
alt="" width="1599" height="1200" /> निर्वाचन भवन में वेबकास्टिंग से रखी जा रही है नजर[/caption] [caption id="attachment_889977" align="aligncenter" width="712"]
alt="" width="712" height="740" /> पंचायती राज विभाग में मुक्ति सिंह ने पहला वोट डाला. उन्होंने बताया कि राज्य और देश का विकास करने वाला सांसद होना चाहिए. महिलाओं के उत्थान के लिए काम करें. ऊर्जा और पर्यावरण पर खाद्यान्न दें.[/caption] [caption id="attachment_889974" align="aligncenter" width="720"]
alt="" width="720" height="984" /> मशीन खराब होने के कारण कताक में खड़े होकर इंतजार करते मतदाता[/caption] [caption id="attachment_889973" align="alignnone" width="1280"]
alt="" width="1280" height="960" /> बूथ संख्या 105, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, लालगुटुआ, कटहल मोड़[/caption] [caption id="attachment_889971" align="alignnone" width="960"]
alt="" width="960" height="1280" /> बूथ संख्या 391, कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, पिपराटोली, अरगोड़ा[/caption]
alt="" width="1280" height="960" /> [caption id="attachment_889970" align="aligncenter" width="712"]
alt="" width="712" height="760" /> सुधीर कुमार चौधरी लॉड फास्टर स्कूल पिस्का मोड में पहले वोट डाला. वो सुबह चार बजे से ही बूथ संख्या 69 में खड़े थे. लेकिन वोट डालने के बाद उन्हें प्रशासन की ओर से किसी तरह का सम्मान नहीं मिला. इससे वो दुखी हो गये. सुधीर का कहना है कि दूसरे बूथों पर पहले मतदान करने पर फूल और माला पहनाकर सम्मान दिया गया. लेकिन उन्हें सम्मान नहीं मिला.[/caption] [caption id="attachment_889969" align="aligncenter" width="712"]
alt="" width="712" height="1180" /> रूपेश ठाकुर ने पिस्का मोड़ के करमचंद राजकीय विद्यालय में पहले वोट डाला. प्रशासन की ओर से उन्हें गुलाब देकर सम्मान दिया गया. रूपेश ने बताया कि पहला वोट डालने के लिए वह सुबह चार बजे से बूत पर खड़े थे.[/caption] [caption id="attachment_889967" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="720" /> राजकृत मध्य विद्यालय न्यू मधुकम पश्चिम भाग बूथ संख्या 93 में मशीन 7.30 बजे से खराब था. हालांकि अभी ईवीएम बदल दिया गया है. 9 बजे तक 43 वोट ही पड़े[/caption]
alt="" width="1600" height="720" /> [caption id="attachment_889965" align="aligncenter" width="1199"]
alt="" width="1199" height="1339" /> सीमा ने व्हील चेयर पर पहुंचकर किया मतदान[/caption] [caption id="attachment_889964" align="alignnone" width="956"]
alt="" width="956" height="902" /> बूथ नंबर 461 व 462, कोकर बिजली कॉलोनी में लगी वोटरों की लंबी कतार[/caption] [caption id="attachment_889960" align="alignnone" width="1199"]
alt="" width="1199" height="1367" /> YBN पब्लिक स्कूल में वोट देकर निकलते मतदाता[/caption]
alt="" width="1600" height="720" /> [caption id="attachment_889958" align="alignnone" width="720"]
alt="" width="720" height="1600" /> करिश्मा कुमारी, फर्स्ट टाइम वोटर[/caption] [caption id="attachment_889957" align="alignnone" width="1200"]
alt="" width="1200" height="1600" /> राजकीयकृत मध्य विद्यालय हरमू, बूथ संख्या 305 में मतदान करने व्हीलचेयर से जाती 75 वर्षीय महिला[/caption] [caption id="attachment_889956" align="alignnone" width="1200"]
alt="" width="1200" height="1600" /> राजकीयकृत मध्य विद्यालय हरमू बूथ संख्या 304[/caption] [caption id="attachment_889955" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="720" /> राज्यकृत प्राथमिक विद्यालय मधुकम बूथ संख्या 260, 261 और 262......सभी बूथों में वोटिंग काफी स्लो[/caption] [caption id="attachment_889953" align="alignnone" width="1200"]
alt="" width="1200" height="1600" /> हरमू संत फ्रांसिस स्कूल बूथ नंबर 286 और 287[/caption] [caption id="attachment_889954" align="alignnone" width="1200"]
alt="" width="1200" height="1600" /> हरमू संत फ्रांसिस स्कूल बूथ नंबर 286 और 287[/caption] [caption id="attachment_889952" align="alignnone" width="1280"]
alt="" width="1280" height="720" /> जिला प्रशासन ने मतदाताओं का किया स्वागत[/caption] [caption id="attachment_889951" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="720" /> महेंद्र प्रसाद अकैडमी महुआ टोली , सुखदेव नगर थाना बूथ संख्या 101 और 100[/caption] [caption id="attachment_889950" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="720" /> तैलिक भवन महुआ टोली , सुखदेव नगर थाना बूथ संख्या 263 और 264[/caption] [caption id="attachment_889948" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="720" /> चौधरी धर्मशाला महुआ टोली बूथ नंबर 271[/caption]
alt="" width="1600" height="720" /> [caption id="attachment_889945" align="alignnone" width="1200"]
alt="" width="1200" height="976" /> छोटा नागपुर कॉन्वेंट स्कूल न्यू मधुकम शास्त्री नगर बूथ संख्या 259[/caption] [caption id="attachment_889930" align="alignleft" width="1024"]
alt="" width="1024" height="770" /> मोरहाबादी रेड क्रॉस के मॉडल बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.[/caption]
alt="" width="1280" height="963" /> [caption id="attachment_889933" align="aligncenter" width="1599"]
alt="" width="1599" height="1200" /> मतदान केंद्र 196 में मतदाताओं की भीड़[/caption] [caption id="attachment_889934" align="aligncenter" width="1599"]
alt="" width="1599" height="1200" /> सबसे पहले वोट देने वाली महिला को दिया गया गुलाब[/caption] [caption id="attachment_889932" align="aligncenter" width="1599"]
alt="" width="1599" height="1200" /> राजकीय मध्य विद्यालय जगरनाथपुर में उमड़े मतदाता[/caption]