Search

नदियों के संरक्षण के लिए झारखंडवासी सबसे संवेदनशील, गंगा क्वेस्ट 2021 में भागीदारी में झारखंड अव्वल

क्वेस्ट में शामिल 113 देश के 11 लाख प्रतिभागियों में से सिर्फ झारखंड के ही 1,10,111 प्रतिभागी

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने किया है ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

Ranchi: जल शक्ति मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन आयोजित गंगा क्वेस्ट 2021 में झारखंड के युवाओं ने परचम लहराया है. यहां के युवाओं ने साबित कर दिया है कि झारखंड को यदि प्रकृति ने खूब संवारा है तो राज्य के लोग भी प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को लेकर बेहद सजग हैं. इस साल 7 अप्रैल से 30 मई के बीच आयोजित इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में विश्व के 113 से ज्यादा देशों के 11 लाख से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इनमें से सिर्फ झारखंड के ही 1,10,111 प्रतिभागी थे. गंगा क्वेस्ट में शामिल होकर प्रतिभागियों ने गंगा नदी पर आधारित सवालों का बखूबी जवाब दिया.

इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-03-june-ima-surrounds-patanjali-vaccine-will-be-given-for-free-bms-leaders-house-attacked/80781/">सुबह

की न्यूज डायरी | 03 June|IMA ने पतंजलि को घेरा|टीका मुफ्त में ही देंगे|बीएमएस नेता के घर हमला |मैनेजर से मांगी रंगदारी |लड़कियों को 33% आरक्षण | बिहार व खबरों के साथ कई वीडियो|

पर्यावरण दिवस पर लाइव क्वीज के लिए 216 प्रतिभागी चयनित

अब मंत्रालय विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लाइव क्विज का आयोजन कर रहा है. जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 216 प्रतिभागी अंतिम चरण में चयनित किए गए हैं. खास बात यह है कि इन 216 प्रतिभागियों में भी झारखंड से 28 प्रतिभागी अपनी जगह बनाए हुए हैं. इन सभी प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार की घोषणा 22 जून को की जाएगी. अंतिम रूप से सफल इन 28 प्रतिभागियों को सम्मानित तो किया जाएगा ही. अगर विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित होने वाले लाइव क्विज कंटेस्ट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -गरज">https://lagatar.in/there-may-be-rain-with-thunder-know-the-weather-of-your-city/80732/">गरज

के साथ हो सकती है बारिश, जानें अपने शहर का मौसम

चार ग्रेड में बांट कर कराई गई थी प्रतियोगिता

गंगा क्वेस्ट 2021 में हिस्सा लेने के लिए जल शक्ति मंत्रालय के वेब साइट पर इच्छुक व्यक्ति को निबंधन करना था. निबंधन के बाद लॉग इन कर सीधे क्विज कंटेस्ट में भाग लेने का प्रावधान किया गया था. प्रतियोगिता में 10 साल से उपर का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता था. प्रतियोगिता में पारदर्शिता के लिए इसे चार ग्रेड में बांटा गया था. ग्रेड वन में आठवीं कक्षा से नीचे के छात्र, ग्रेड टू में नौवीं और दसवीं के छात्र, ग्रेड थ्री में ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र और ग्रेड फोर में वयस्क और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए थे. प्रतियोगिता के लिए दो क्वालिफाइंग और एक फाइनल राउंड की परीक्षा यानी कुल तीन राउंड में प्रतियोगिता संपन्न किया गया. सभी राउंड में कुल दस वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर देना था.

इसे भी पढ़ें -भुखमरी">https://lagatar.in/krishna-rams-family-on-the-verge-of-starvation-dav-nandraj-school-fired-a-year-ago-did-not-pay-the-outstanding-salary/80810/">भुखमरी

के कगार पर कृष्ण राम का परिवार, DAV नंदराज स्कूल ने सालभर पहले नौकरी से निकाला, बकाया वेतन का नहीं किया भुगतान

कई माध्यमों से लोगों को किया गया जागरूक

झारखंड में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से राज्य शहरी विकास अभिकरण के द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड अंतर्गत स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी की ओर से प्रदेशवासियों को विभिन्न माध्यमों से जागरुक किया गया. वहीं दूसरी तरफ स्कूल और कॉलेजों के माध्यम से प्रतिभागियों ने इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए अपना निबंधन कराय. शैक्षणिक संस्थानों के डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया गया.

इसे भी पढ़ें -डायन">https://lagatar.in/woman-injured-by-hitting-her-with-an-ax-incident-of-kasmar-police-station-area/80750/">डायन

बता महिला को कुल्हाड़ी से मारकर किया जख्मी, कसमार थाना क्षेत्र की घटना

विभागीय सचिव ने दी बधाई

प्रतियोगिता में झारखंड द्वारा इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी पर विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने राज्यवासियों, सूडा के पदाधिकारियों, शिक्षा विभाग और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, सभी नगर निकायों के कर्मियों को इस कार्यक्रम को सफल बनानें के लिए बधाई दी है. स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक अमित कुमार ने भी नगर निकायों के कर्मियों को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी है कि लाइव क्विज कंटेट्स में भी झारखंड के प्रतिभागी अव्वल स्थान प्राप्त करेंगे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp