Ranchi : कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 16 मई से सख्ती बढ़ा दी है. 16 मई से राज्य सरकार द्वारा जारी ई-पास के बिना निजी वाहन से चलने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इस दौरान राज्य सभी जिले के सभी चौक-चौराहों में पुलिस की सख्ती देखी जा रही है. हर आने-जाने दोपहिया व चार पहिया वाहनों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
6 दिनों में 24 जिलों में पुलिस ने 52 लाख रूपया का जुर्माना वसूला
पिछले छह दिनों के दौरान यानी 16 मई से लेकर 21 मई तक राज्य के 24 जिलों में पुलिस ने 52 लाख रूपया का जुर्माना वसूला है. पुलिस ने वैसे व्यक्ति से जुर्माना वसूला है. जो बिना ई-पास के और मास्क नहीं पहने थे. बिना मास्क पहने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 425 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस आने-जाने वालों से ई-पास देख रही है
आंशिक लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) में बढ़ायी गयी सख्ती का असर यह रहा कि बाजारों में भी पहले की तुलना में काफी कम भीड़ देखी जा रही है. सख्ती का असर सबसे ज्यादा सड़कों पर दिखा. बिना वजह घूमने वालों ने घर पर ही रहना उचित समझ रहे, क्योंकि बिना ई-पास लोग अपने वाहनों से नहीं चल सकते हैं. हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात नजर आई जो हर आने-जाने वालों से ई-पास देख रही है. रांची के अलावा जमशेदपुर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा समेत सभी 24 जिलों में पुलिस ई-पास को लेकर वाहनों की जांच में जुटी हुई है. झारखंड से दूसरे राज्य की लगने वाली सीमाओं पर भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.
डीजीपी ने दिया है सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश
बीते 15 मई को डीजीपी ने जिले के एसपी, एसएसपी और सभी रेंज के डीआईजी के साथ बैठक की थी. इस दौरान डीजीपी ने निर्देश देते हुए कहा था कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जारी आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये. बैठक के दौरान जिले के एसपी, एसएसपी ने बारी- बारी से अपने जिले के विधि व्यवस्था, चेक पोस्ट और जिले के चेकिंग की व्यवस्था, सुरक्षा सप्ताह के दौरान राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय स्तर से दिए आदेश के अनुपालन संबंधी बिंदुओं पर जानकारी दी थी.