Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा जंगल के झारखंड-ओडिशा सीमान्त क्षेत्रों में बीमार कुख्यात नक्सली गूंगा बंगाली द्वारा झोला छाप डाक्टरों से इलाज कराए जाने की खबर है. गूंगा बंगाली का इलाज कहां और किस डाक्टर द्वारा किया जा रहा है, वह स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूत्रों की माने तो नक्सली गूंगा बंगाली पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा है. उसके हाथ एवं पैर फूले हुए हैं. वह किस बीमारी से ग्रसित है यह स्पष्ट नहीं हुआ है. उसे चलने-फिरने में परेशानी हो रही है. इसी वजह से वह अपना इलाज कुछ झोला छाप डाक्टरों से करवा रहा है. दूसरी तरफ सारंडा से सटे कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में लंबे समय से नक्सलियों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. आए दिन पुलिस व नक्सली में मुठभेड़, नक्सलियों द्वारा आइईडी ब्लास्ट, पुलिस मुखबिरी के आरोप में ग्रामीणों की हत्या करने की घटनाएं घट रही है. सूत्रों के अनुसार नक्सली कोल्हान जंगल से हटकर सारंडा जंगल में एक बार पुनः नया आशियाना की तलाश करने में लगे हैं. सारंडा का बिटकिलसोय व नयागांव से सटे ओडिशा सीमा क्षेत्र का जंगल अभी भी नक्सलियों के लिए सुरक्षित जोन बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह