Search

झारखंड के छात्र भी अभयानंद सुपर-30 में पा सकते हैं प्रवेश, 31 मार्च को परीक्षा

Ranchi: अभयानंद सुपर-30 में झारखंड के मेधावी छात्र भी प्रवेश पा सकते हैं. रविवार को रांची के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्थान के मेडिकल विंग के हेड पीके उपाध्याय ने बताया की झारखंड में अभयानंद सुपर-30 अपनी उपस्थिति पहली बार दर्ज करा रहा है, ताकि अभयानंद जी के मिशन का लाभ झारखंड के गरीब एवं मेधावी छात्र भी प्राप्त कर सकें. इस वर्ष किसी भी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र www.abhayanandsuper30.com पर जाकर 31 मार्च को होने वाली जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं, तथा छात्र अपनी सुविधा अनुसार, बिहार एवं झारखंड में बनाए गए केंद्रों पर परीक्षा दे सकते हैं. पीके उपाध्याय ने बताया की जीवन परिवर्तन के मिशन से अभयानंद सुपर-30 कि स्थापना पूर्व डीजीपी बिहार अभयानंद ने 2015 में की थी. उनका मानना है कि समाज अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं कर सकता है. अभयानंद सुपर-30 समाज के गरीब मेधावी छात्रों को रहने-खाने एवं पढ़नें की निःशुल्क सुविधा प्रदान कराती है. संस्थान के 8 वर्षों में 87 छात्र आईआईटी, 127 छात्र एनआईटी में प्रवेश पा चुके हैं. वहीं अभयानंद सुपर-30 नें अपने प्रथम वर्ष में हीं गुवाहाटी जोन का तीसरा एवं पंचवां टॉपर दिया. 2018 में मेडिकल विंग्स अभयानंद सुपर- 30 की स्थापना की गई. प्रथम प्रयास में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 18 छात्रों ने दाखिला लिया. विगत वर्ष, 3 बच्चों का दाखिला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हुआ. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp