सोमवार को झारखंड से विदा हुआ मॉनसून
मॉनसून ने सोमवार को झारखंड से विदाई ले ली है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस वर्ष राज्य में अच्छी बारिश हुई. जितनी बारिश इस वर्ष हुई, उतनी बारिश हाल के वर्षों में नहीं हुई थी. झारखंड में मॉनसून सीजन 1 जून से शुरु होता है. यह 30 सितंबर तक माना जाता है. राज्य में इस वर्ष पूरे मॉनसून सीजन में कुल 1043.4 एमएम बारिश दर्ज की गई. जबकि सामान्य तौर पर मॉनसून सीजन में 1054.7 एमएम बारिश होती है. इसके साथ ही सोमवार को झारखंड के साथ बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओड़िसा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों से भी मॉनसून लौट चुका है. इसे भी पढ़ें- खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-bjp-submits-memorandum-on-demand-to-improve-health-system-in-chcs/">खरसावां:भाजपा ने सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग पर सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]