Dhanbad : थांग-टा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स कॉउंसिल द्वारा प्रायोजित विगत 18 से 21 दिसंबर तक एम ए स्टेडियम जम्मू में 27 वीं राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन रजत तथा चार कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया.
सीनियर पुरुष वर्ग की 46 किलो भार वर्ग की स्पर्धा में धनबाद के शिव कुमार महतो ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया, जबकि जूनियर बालिका वर्ग की 40 किलो भार वर्ग में बोकारो की प्रियदर्शनी कुमारी तथा 48 किलो भार वर्ग में धनबाद की पूनम कुमारी ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया.
इसके अलावा सीनियर पुरुष वर्ग में धनबाद के संदीप कुमार पासवान तथा संतोष कुमार को क्रमशः 80 किलो तथा 54 किलो भार वर्ग का कांस्य पदक प्राप्त हुआ. सीनियर महिला वर्ग में बोकारो की साक्षी कुमारी को 48 किलो भार वर्ग का कांस्य पदक एवं जूनियर बालिका वर्ग में 60 किलो भार वर्ग में धनबाद की समृद्धि को भी कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
उपरोक्त जानकारी देते हुए झारखंड थांग-टा संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी ने बताया कि संघ द्वारा कोच संजू कुमार तथा सिद्धांत श्रेष्ठ के नेतृत्व में 17 खिलाडियों का दल भेजा गया था, जिसमें सभी खिलाडियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. परंतु पदक सिर्फ 7 खिलाडियों को प्राप्त हुआ.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तेज रफ्तार कार की टक्कर से 8 वर्षीय बच्ची की मौत
Leave a Reply