प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: 183 छात्रों को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के कारण पर भी डालेंगे प्रकाश
युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के कारण: इस विषय पर, डॉ. अंसारी युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के कारणों पर प्रकाश डालेंगे और बताएंगे कि कैसे अत्यधिक तनाव, असंतुलित जीवनशैली, खान-पान में बदलाव, अत्यधिक वर्कलोड और कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए कुछ इंजेक्शनों के संभावित दुष्प्रभाव इस समस्या को बढ़ावा दे रहे हैं.देश-विदेश से लगभग 4000 जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
इस सम्मेलन में झारखंड के कई विधायक भी शामिल होंगे. यह सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा और इसमें देश-विदेश से लगभग 4000 विधायक, सांसद, विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी. इस सम्मेलन में लोकतंत्र को सशक्त बनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका को मजबूत करने पर व्यापक चर्चा होगी.एनएलसी भारत विधायकों का पहला और सबसे बड़ा सम्मेलन
एनएलसी भारत देश में विधायकों का पहला और सबसे बड़ा सम्मेलन है, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र के आदर्शों को सुदृढ़ करना और निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका को मजबूत करना है. इस सम्मेलन में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मीरा कुमार, पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल सहित विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष भी भाग लेंगे. इसे भी पढ़ें -महाकुंभ">https://lagatar.in/mahakumbh-gujarat-cm-took-a-dip-in-sangam-bihar-governor-arif-mohammad-khan-rajya-sabha-deputy-chairman-harivansh-also-arrived/">महाकुंभ: गुजरात के सीएम ने संगम में लगाई डुबकी, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी पहुंचे