Ranchi : सोनेट क्रिकेट क्लब के स्टार रणजी खिलाड़ी नाजिम सिद्दीकी समेत झारखंड के क्रिकेटर कुमार कुशाग्र और सूरज कुमार इस वर्ष इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में भाग लेंगे. मैच 2 सितंबर तक चलेगा. जिसमें ये 18 से 25 मैच खेलेंगे. नाजिम सिद्दीकी प्ले माउथ काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलेंगे. नाजिम इंग्लैंड पहुंच गये हैं और आगामी 4 सितंबर तक विभिन्न मैच खेलने के बाद रांची लौटेंगे. नाजिम सिद्दीकी की इस उपलब्धि पर क्लब के मुख्य कोच एसपी गौतम आसिफ सहित सभी खिलाड़ियों ने उनको शुभकामनाएं एवं बधाई दी.
इसे भी पढ़ें – नवल टाटा सब जूनियर राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप शुरू
Leave a Reply