
जीतनराम मांझी का तंज, एनडीए के सच्चे सिपाही नहीं थे पशुपति पारस , अगर होते तो...

Patna : बिहार एनडीए में सीट बंटवारे से नाराज होकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने 19 मार्च को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही भाजपा पर नाइंसाफी का आरोप लगाया था. पशुपति पारस के आरोप को लेकर एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने उन पर तंज कसा है. जीतनराम मांझी ने कहा कि वो दो तरह की बात बोलते हैं. वो खुद को एनडीए का सिपाही कहते थे. लेकिन अगर वो एनडीए के सिपाही होते तो आदेश का पालन करते. लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया और मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.