Jamshedpur: झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से आज गुरुवार को केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में साकची गोलचक्कर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया. इस धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो के क्रीडा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, प्रमोद लाल समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/boundaries-of-farmer-movement/10544/">किसान
आंदोलन की सीमाएं मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो कृषि कानून बनाया गया उससे सिर्फ कॉरपोरेट घराने को ही लाभ पहुंचने वाला है. किसानों से उनकी जमीन छीनने का काम किया जा रहा है. जबतक कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाता, तब तक झामुमो की ओर से आंदोलन जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/hearing-in-supreme-court-postponed-regarding-farmers-movement-said-farmers-have-the-right-to-put-their-point/10555/">किसान
आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कहा- किसानों को अपनी बात रखने का है अधिकार

साकची गोलचक्कर पर झामुमो का धरना, किसानों के मुद्दे पर कहा- इससे सिर्फ कारपोरेट घरानों को होगा लाभ
