सीएम देवेंद्र फड़नवीस, अठावले, राज ठाकरे की सुरक्षा में कटौती, भाजपा बरसी ठाकरे सरकार पर
केंदू पत्ता का टेंडर नहीं होने से राजस्व का भारी नुकसान
केंदू पत्ता का टेंडर रोक खुद सरकार के पहरेदार वसूली में लगे हैं. जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. अवैध उत्खनन अपने चरम सीमा पर है. ये अवैध कार्य कार्यकर्ताओं के मनमर्जी से हो रहे हैं. बालू की नीलामी रोक सरकार में शामिल दलों ने कार्यकर्ताओं को कालाबाजारी में लगा दिया है. आम लोगों को चार गुना मूल्य पर बालू खरीदना पड़ रहा है. संथाल परगना में पहाड़ों पर ही क्रशर लगाकर पहाड़ के पहाड़ गायब किए जा रहे हैं. यह सरकार झारखंड की अस्तित्व मिटाने को उतारू है. इसे भी पढ़ें-टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-appeals-to-congress-left-parties-join-mamata-against-bjps-divisive-politics/17656/">टीएमसीकी कांग्रेस-वाम दलों से गुहार, भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ ममता का साथ दें
वन विभाग में रूकी है बहाली
उन्होंने कहा कि वन संरक्षण के लिए वन विभाग में हजारों हजार की संख्या में बहाली किया जाना है जिसे हेमंत सरकार ने रोक रखा है. राज्य में पेड़ लगाने की संख्या में भी काफी कमी आई है. सरकार की उदासीनता के कारण वनों की कटाई करते हुए अफीम की खेती की जा रही है. पलामू टाइगर रिजर्व योजना का हाल खस्ता है, लघु वन पदार्थ को बढ़ावा देने के बजाए सरकार मौन खड़ी है. उन्होंने कहा कि पूर्वर्ती की रघुवर सरकार ने वन संरक्षण के लिए जिन योजनाओं को बढ़ाया था. उसे हेमंत सरकार ने बंद कर दिया. नदी तालाबों के किनारे वृक्षारोपण पर रोक और नदियों तालाबों और कैचमेंट एरिया के जमीन पर अतिक्रमण बढ़ा है. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-name-of-bjp-leader-ragini-singh-a-fake-facebook-account-is-being-cheated-by-people-fir-registered/17415/">धनबाद:भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से की जा रही ठगी, एफआईआर दर्ज
आदिवासियों को दिया जाए वन भूमि का पट्टा
उन्होंने मांग किया कि गैर आदिवासियों को भी वन भूमि पट्टा दिया जाए. उन्होंने कहा कि महा गठबंधन सरकार की नकारात्मक एवं अपरिपक्व रवैया के चलते पर्यावरण लगातार">http://lagatar.in">लगातारप्रभावित हो रहा है. खदान एवं उत्खनन एरिया में प्रदूषण रोकने के उपाय करने में सरकार विफल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता में आने से पूर्व जनता के बीच किए गए वादों को पूरा करने का कार्य करें.