बस थोड़ा इंतज़ार कीजिएः झामुमो
झामुमो प्रवक्ता तनुज खत्री ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर कहा है कि आज सदन की कार्यशैली देखकर अनायास आलमगीर आलम साहब की याद आ गई. वे होते तो कोई धूर्त मंत्री गिरी हुई भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता था, क्योंकि तब वह मंत्री बन ही नहीं सकता था. नौटंकीबाज को बहुत जल्द उसका सही स्थान मिलेगा, बस थोड़ा इंतज़ार कीजिए. फिर दूसरे ट्वीट में लिखा है कि मंत्री सुदिव्य सोनू ने बौद्धिक श्रेष्ठता, ज्ञान, शालीनता, और धैर्य के सामने इरफान अंसारी जी आपकी कोई तुलना नहीं है. आप बस चिरकुटई ही कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप उनसे माफी मांगें वो भी सदन में पूरी गंभीरता से ना की दांत चियार कर. इसे भी पढ़ें – नागपुर">https://lagatar.in/nagpur-violence-devendra-fadnaviss-attitude-is-harsh-said-properties-of-rioters-will-be-confiscated-bulldozer-will-be-used/">नागपुरहिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा