Sahibganj : बरहेट प्रखंड से शनिवार को झामुमो बरहेट प्रखंड कमेटी के द्वारा न्याय यात्रा का शुभारंभ किया गया. यह यात्रा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के सभी गांवों में पहुंच कर जनता से हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने के लिए अपने-अपने स्तर से पूजा, दुआ व प्रार्थना आदि करने की अपील की. इस यात्रा का शुभारंभ वीर शहीद सिद्धो कान्हो के जन्म स्थली भोगनाडीह से शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात किया. भोगनाडीह मस्जिद में झामुमो के प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में दुआ मांगी गई, जिसमें अल्लाह से हाथ उठाकर फरियाद करते हुए कहा कि निर्दोष को जालिमों के जुल्म से बचाएं. यात्रा भोगनाडीह होकर बड़ा दलदली पहुंचा. ग्राम प्रधान के साथ मिलकर मांझीथान में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे राज्य के आदिवासी भाजपा के टारगेट पर है. यहां की जल, जंगल, जमीन के रक्षक को जेल बंद कर अपने हिसाब से कानून बनाकर हमारे अधिकार को हनन कर रहा है. जिसके बचाव के लिए गुरुजी और उसके पुत्र हेमंत सोरेन के लिए सभी आवाज उठाएं, ताकि राज्य की जनता के सबसे चहेता नेता बाहर आएं और हमारे अधिकार को बचा सकें. वहीं इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी, सचिव मुजीबुर रहमान, एजाज अली, मो. अली, रिजाउल अंसारी, अमजद अंसारी, समदा सोरेन, पूसा टुडू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अनियंत्रित बोलेरो पलटी, तीन लोग गंभीर
साहिबगंज : बरहेट थाना क्षेत्र के बरहेट साहेबगंज मुख्य सड़क अंतर्गत रक्सी मोड़ के समीप एक बोलरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. वहीं चंदरगोडा से इलाज करा कर वापस लौट रहे पिकअप बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बोलेरो पिकअप बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी से 2 किलोमीटर अंदर बीरबल कांदर मिशन चर्च का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पिकअप बोलेरो वाहन में सवार चालक फादर रजत दीगर 29 वर्ष, फ्रांसिस मडैया 50 वर्ष, अजय केरकेट्टा 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांझी बीरबल कंडर मिशन से सुबह मरीज लेकर बरहेट चंद्रघोड़ा मिशन इलाज कराने पहुंचा था. वापस बांझी जाने के क्रम में असंतुलित होकर सड़क किनारे रखे ईंट भट्ठा को टक्कर मारा. जिससे बोलोरो क्षतिग्रस्त हो गयी. लोगों ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार से बरहेट से बोरियो की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बाल-बाल बचा. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया, जहां डॉक्टर पंकज कर्मकार ने प्राथमिक उपचार किया. खबर लिखे जाने तक घायलों का सीएचसी में इलाज जारी था. इधर सूचना मिलते ही बरहेट थाना एएस आई आशीष तिर्की घटना स्थल पहुंचे. तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट पहुंचकर घायलों की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : कटिहारः संदिग्ध स्थिति में जलकर तीन भाई-बहन की मौत, पिता गंभीर