अनियंत्रित बोलेरो पलटी, तीन लोग गंभीर
साहिबगंज : बरहेट थाना क्षेत्र के बरहेट साहेबगंज मुख्य सड़क अंतर्गत रक्सी मोड़ के समीप एक बोलरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. वहीं चंदरगोडा से इलाज करा कर वापस लौट रहे पिकअप बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बोलेरो पिकअप बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी से 2 किलोमीटर अंदर बीरबल कांदर मिशन चर्च का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पिकअप बोलेरो वाहन में सवार चालक फादर रजत दीगर 29 वर्ष, फ्रांसिस मडैया 50 वर्ष, अजय केरकेट्टा 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांझी बीरबल कंडर मिशन से सुबह मरीज लेकर बरहेट चंद्रघोड़ा मिशन इलाज कराने पहुंचा था. वापस बांझी जाने के क्रम में असंतुलित होकर सड़क किनारे रखे ईंट भट्ठा को टक्कर मारा. जिससे बोलोरो क्षतिग्रस्त हो गयी. लोगों ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार से बरहेट से बोरियो की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बाल-बाल बचा. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया, जहां डॉक्टर पंकज कर्मकार ने प्राथमिक उपचार किया. खबर लिखे जाने तक घायलों का सीएचसी में इलाज जारी था. इधर सूचना मिलते ही बरहेट थाना एएस आई आशीष तिर्की घटना स्थल पहुंचे. तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट पहुंचकर घायलों की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : कटिहारः">https://lagatar.in/katihar-three-brothers-and-sisters-burnt-to-death-father-critical/">कटिहारःसंदिग्ध स्थिति में जलकर तीन भाई-बहन की मौत, पिता गंभीर [wpse_comments_template]