Jamshedpur : नक्शा विचलन कर भवन निर्माण कराने वालों के खिलाफ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. साकची जेल चौक के बाद आज बिष्टुपूुर कॉन्ट्रेक्टर्स एरिया में नक्शा विचलन कर सेटबैक एरिया में निर्माण करा रहे बिल्डर बसंती चक्रवर्ती और अन्य के भवन का विचलित एरिया तोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कारगिल युद्ध के नायक मनोहर कुंकल को दोकट्टा गांव में अंतिम विदाई देने की तैयारी
सिटी मैनेजर सोनल सिंह ने बताया कि उक्त बिल्डर को कई बार विचलित एरिया को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया था. लेकिन उसकी ओर से नहीं तोड़ा जा रहा था. आज कनीय अभियंता और क्षेत्रीय कर्मी वहां पहुंचे. उन्होंने बिल्डर पर उक्त एरिया को तोड़ने का दवाब बनाया. उसके बाद बिल्डर ने मजदूर लगाकर विचलित एरिया को तोड़वा दिया. इससे पहले इसी माह जेएनएसी की ओर से साकची जेल चौक स्थित बनमाली भवन के विचलित एरिया (रूफ टॉप) को मजदूर लगाकर तोड़ा गया था.
Leave a Reply