Search

धनबाद नगर निगम में 11 हजार युवाओं का बना जॉब कार्ड, रोजगार सिर्फ 1000 को

Dhanbad : कोरोना काल में राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री श्रमिक योजना धनबाद जिले में अब जॉब कार्ड योजना बना कर रह गई है. नगर निगम में रोजगार मिले न मिले, युवाओं का जॉब कार्ड आसानी बन जा रहा है. अभी तक 11 हजार युवा अपना जॉब कार्ड बनवा चुके हैं, लेकिन अफ़सोस की यह बात है कि पिछले दो साल में इनमें से सिर्फ 1 हजार को ही रोजगार मिल सका है. मजदूरी के नाम पर प्रतिदिन इन्हें 327 रुपया मिलता है. लेकिन यह काम भी हर दिन नहीं मिलता. जरूरत के हिसाब से इन्हें निगम में रखा जाता है. इस संबंध में पूछे जाने पर निगम के नगर मिशन प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि फिलहाल ज्यादातर लोगों को पार्क निर्माण के काम में लगाया जा रहा है. कुछ को साफ-सफाई में भी रखा जाता है. जरूरत के हिसाब से इनकी संख्या घटाई व बढ़ाई जाती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-school-children-take-out-awareness-rally-on-national-voters-day/">धनबाद

: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp