Hazaribagh: कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल ने शुक्रवार को मांडू प्रखंड के नरकी, खरकी तथा गाल्होबार पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों से अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. पटेल ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत की जनता को स्व. टेकलाल महतो की विचारधारा पर विश्वास है. इसी विश्वास के आधार पर जनता का भरपूर आशीर्वाद एवं समर्थन हासिल हो रहा है. कहा कि इस बार पुनः झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक सशक्त एवं पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. कहा कि हेमंत सरकार ने कई ऐसी योजनाएं चलाई हैं, जिसका फायदा सीधा जनता को हो रहा है. जनतआ मंईयां योजना को लेकर काफी उत्साहित है. इसके पूर्व उन्होंने नवादा, बनासो आदि गांवों में भी जनसंपर्क कर लोगों से पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी, शंभुलाल यादव, विशेश्वर स्वर्णकार, गुरू प्रसाद साव, हेमलाल साव, मनोज गंझू, चेतलाल महतो, हीरामन महतो, बहादुर पटेल, शंभु यादव, रोहित राम, कपिलदेव चौधरी, त्रिवेणी मंडल व राजाराम बेसरा समेत कई कांग्रेस एवं झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-shared-a-new-video-mentioned-the-problems-of-painters-and-potters/">राहुल
गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया [wpse_comments_template]

हजारीबाग: कांग्रेस प्रत्याशी जेपी ने मांडू में चलाया जनसंपर्क अभियान
