Ranchi : राजधानी स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) अंतर्गत आने वाले कई कॉलेजों में कुल 74 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हुआ है. यह विज्ञापन झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने जारी किया है. विज्ञापन यूनिवर्सिटी और एसोसिएट प्रोफेसर के नियमित एवं बैकलॉग पदों के लिए हैं. आवेदन से जुड़ी जानकारी आयोग के ऑफिशल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर देखी जा सकती है. आवेदन भरने की तिथि 15 अप्रैल से 14 मई निर्धारित है. (पढ़ें, JPSC ने सहायक लोक अभियोजक का रिजल्ट किया जारी, 113 अभ्यर्थी हुए चयनित)
[pdfjs-viewer url=”https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Press_Release_dated_22_03_2023.pdf” attachment_id=”587567″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
इन कॉलेजों में होगी यूनिवर्सिटी और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति
जेपीएससी ने जिन महाविद्यालय के लिए आवेदन मांगे गये हैं, उसमें कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय (रांची), उद्यान महाविद्यालय, खुंटपानी (चाईबासा), कृषि महाविद्यालय (गढ़वा), तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय (गोड्डा), रविन्द्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर और मत्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय (गुमला) शामिल हैं. इन महाविद्यालयों में नियमित भर्ती के तहत यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के 7 और एसोसिएट प्रोफेसर के 61 और बैकलॉग भर्ती के तहत एसोसिएट प्रोफेसर के 6 पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं.
इसे भी पढ़ें : हिंडनबर्ग जल्द जारी करेगी बड़ी और नयी रिपोर्ट, ट्वीट कर दिये संकेत, सवाल-अब किसको लेकर होगा बड़ा खुलासा…
[wpse_comments_template]