Ranchi: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) झारखंड में घरेलू महिला टी 20 लीग की शुरुआत होने जा रही है. यह टूर्नामेंट 5 से 15 सितंबर 2024 तक रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेली जाएगी. प्रतियोगिता के लिए पांच टीमों के नाम की घोषणा की गई. भाग लेने वाली टीम रांची रॉयल्स, जमशेदपुर टाइटंस, धनबाद ड्रैगन्स, दुमका डायनामोज, बोकारो वारियर्स है. टूर्नामेंट के दौरान कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का पर्याप्त अवसर मिलेगा. प्रत्येक दिन दो मुकाबले खेले जायेंगे.
जेएससीए टूर्नामेंट का उद्देश्य झारखंड में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना, महिला क्रिकेटरों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है.
इसे भी पढ़ें –चंपाई अपने करीबियों संग दिल्ली रवाना, बोले हिमंत – खुला है बातचीत का रास्ता
Leave a Reply