LagatarDesk: इस्पात निर्माता की निजी कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के उत्पादन में 30 प्रतिशत और बिक्री में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. कंपनी ने इस बात की जानकारी सोमवार को दी. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि भारत में कुल उत्पादन दिसंबर 2020 में 7.27 लाख टन रहा जो दिसंबर 2019 में 5.59 लाख टन था. JSPL की बिक्री 2020 में 5.67 से बढ़कर 7.11 लाख टन पहुंच गयी.
इसे भी पढे़ं:फिजिकल क्लास शुरू कराने के लिए AISF ने दिया एकदिवसीय धरना
नवंबर की तुलना में उत्पादन और बिक्री में तेजी
मासिक आधार पर देखें तो कंपनी का उत्पादन नवंबर 2020 की तुलना में दिसंबर 2020 में 18 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसी प्रकार कंपनी की बिक्री नवंबर 2020 की तुलना में दिसंबर 2020 में 26 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी.
इसे भी पढे़ं:ओलंपिक से पहले कई मानसिक चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा: मनप्रीत
कंपनी का उत्पादन और बिक्री का आंकड़ा
JSPL ने अक्टूबर-दिसंबर 2020 के दौरान 19.26 लाख टन का उत्पादन किया, जो 2019 में 16.10 लाख टन था. यह आंकड़ा 2019 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है. इसके साथ ही कंपनी की बिक्री अक्टूबर-दिसंबर 2019 में 16.71 लाख टन थी जो 2020 में 18.76 लाख टन हो गया. यह आंकड़ा साल 2019 की तुलना में 12 फीसदी अधिक है.
इसे भी पढे़ं:स्मार्ट रोड के नाम पर, स्मार्ट तरीके से अफसरों ने कंपनी को दे दिए 4.50 करोड
दिसंबर 2020 में सबसे अधिक उत्पादन और बिक्री
JSPL ने बयान में कहा कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में अपनी सबसे ज्यादा उत्पादन और बिक्री दर्ज की है. इसके साथ ही अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में भी उत्पादन व बिक्री सर्वाधिक रही.
इसे भी पढे़ं:किसान आंदोलनः किसानों की सरकार के साथ वार्ता जारी, जानें कब-कब हुई वार्ता…अबतक क्या हुआ ?
JSPL को और अधिक ऊंचाईयों पर ले जायेंगे – वीआर शर्मा
JSPL के M.D. वीआर शर्मा ने कहा कि हमें अपने समर्पित कार्यबल पर गर्व है. जिन्होंने कंपनी के पास उपलब्ध क्षमता के साथ उत्पादन में बिना किसी अतिरिक्त पूंजी के व्यय के बिना विभिन्न मापदंडों का अधिक से अधिक प्रयोग किया. शर्मा ने कहा कि वे आने वाले समय में कंपनी को और अधिक ऊंचाइयों पर जायेंगे.
इसे भी पढे़ं:चाईबासा : नक्सलियों ने बस पर की अंधाधुंध फायरिंग, भाकपा माओवादी का एक सक्रिय सदस्य गिरफ्तार