Search

जुगसलाई : स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान ओटी में थी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के रविवार को जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी कुमारी ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में थीं. डॉ लक्ष्मी ने कहा कि वे ओटी में एक महिला का माइनर टीयर ऑपरेशन कर रही थीं. इसलिए स्वास्थ्य मंत्री से उनकी भेंट नहीं हो पाई. जब तक ऑपरेशन खत्म होता तब तक मंत्री जी जा चुके थे. रविवार को इमरजेंसी और प्रसूति वार्ड खुला रहता है. बाकी ओपीडी व अन्य सेवाएं बंद रहती हैं. मंत्री के निरीक्षण के दौरान प्रसूति वार्ड में महिलाएं थीं. [caption id="attachment_122434" align="aligncenter" width="265"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/CHC-INCHARG-265x300.jpg"

alt="" width="265" height="300" /> सामुदायिक चिकित्सा केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://wp.me/pd6imw-vOL">चाईबासा

: विस सभापति ने कोरोना काल में बंद योजनाओं को जल्द शुरू करने का दिया आदेश
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कर्मचारियों की कमी है. एक चिकित्सक के भरोसे जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र एवं समीपवर्ती क्षेत्रों का भार है. प्रतिदिन ओपीडी में सौ से डेढ़ सौ मरीजों की जांच होती है. वही प्रत्येक महीने लगभग 200 महिलाओं का प्रसव कराया जाता है. तीन वर्षों से अकेले ही वे चिकित्सा सेवा के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों को देख रही हैं,. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 चिकित्सक सहित 65 स्टाफ की जरूरत है. लेकिन वर्तमान में एक चिकित्सक एक फार्मासिस्ट, 2 क्लर्क, 7 एएनएम और 4 चपरासी हैं. आउट सोर्स पर सफाई कर्मी है. कर्मचारियों की कमी के बारे में सरकार को लिखित जानकारी पहले ही दी जा चुकी है.

जवाब-तलब किया जाएगा : प्रभारी सीएस

जुगसलाई सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों के स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने के मामले में जवाब मांगा जाएगा. उक्त बातें प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने कहीं. उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

पति की बीते वर्ष हो गई थी कोरोना से मौत

डॉ लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि जब से उनकी पदस्थापना जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई है, तब से वे लगातार 15 से 20 घंटे काम करती हैं. जिसमें मरीजों को देखने के अलावा प्रशासकीय कार्य भी शामिल है. रविवार को भी वे ड्यूटी पर रहती हैं. लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि जून 2020 में उनके पति डॉ वीरेंद्र सेठ कार्य के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उनका इलाज के दौरान निधन हो गया था. पति के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वे भी पॉजिटिव हो गई थीं. जिसके कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उन्होंने कहा कोरोना से ठीक होने के बाद पुनः अपनी जिम्मेदारी पर जुट गई हूं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp