Lagatardesk : साउथ सुपस्टार जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रणति का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर एक्टर ने अपने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी लेडी लव को बर्थडे विश किया है.
https://www.instagram.com/p/DHoe2O-zNX1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DHoe2O-zNX1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Jr NTR (@jrntr)
"> उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कर अपनी लेडी लव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पहली तस्वीर में वे अपनी पत्नी को बड़ी मुस्कान के साथ गले लगाने के लिए अपने पास बुलाते नजर आ रहे हैं.वहीं दूसरी तस्वीर में एक-दूसरे को गले लगाते हुए एकटर के साथ पोज देते नजर आ रही है. दोनों अपने डेट नाइट के दौरान ब्लैक आउटफिट में नजर आए. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर मे इसके कैप्शन में लिखा, अम्मालु हैप्पी बर्थडे.` बता दें, एनटीआर ने अपने लेडी लव का बर्थडे जापान में ही मनाया.
https://www.instagram.com/p/DHnd4ljJ5nD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DHnd4ljJ5nD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Yuvasudha Arts (@yuvasudhaarts)
"> आपको बता दे की जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति से 2011 में शादी की थी. शादी से पहले वे एक दूसरे को नहीं जानते थे. शादी तय होने के बाद उन्होंने एक साथ समय बिताया है. समय के साथ, उन्होंने एक मजबूत रिश्ता बनाया और एक-दूसरे के करीब आ गए. सात साल के एज डिफरेंस के बावजूद, उनका प्यार और मजबूत होता गया. तो वहीं जूनियर एनटीआर इन दिनों जापान में हैं, जहां वे `देवरा` का प्रमोशन कर रहे हैं. वह जल्द ही भारत लौटेंगे. उनके पास कई बेहतरीन फिल्में हैं,. इसके अलावा उनके पास `वॉर 2` भी है, जिसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वार 2 में नजर आएंगे. .