Jamshedpur : जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूलों से जुस्को द्वारा व्यावसायिक दर पर पानी एवं बिजली का शुल्क वसूला जा रहा है. कई स्कूल उक्त शुल्क देने में असमर्थ हैं. इस गंभीर समस्या के समाधान के लिये स्कूल प्रबंधन ने उपायुक्त से हस्तक्षेप कर राहत प्रदान करने की मांग की. शनिवार को इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के शिक्षा प्रतिनिधि अर्जुन सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने के लिए समाहरणालय पहुंचा. लेकिन उपायुक्त के मौजूद नहीं रहने के कारण प्रतिनिधिमंडल को अपना मांग पत्र कार्यालय में जमा कराना पड़ा.
इसे भी पढ़ें: पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध माइनिंग-3: अवैध खनन पर सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने जताया विरोध
सरकारी विद्यालयों से व्यावसायिक दर क्यों: अर्जुन सिंह
स्वास्थ्य मंत्री के शिक्षा प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने बताया कि जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में स्थित अधिकांश सरकारी स्कूलों (हाई स्कूल, मिडिल एवं प्राइमरी) में जुस्को की ओर से पानी एवं बिजली सेवा बहाल की गई है. इन विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है. विद्यालय की ओऱ से अपने परिसर का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं किया जाता है. फिर व्यावसायिक दर पर बिजली एवं पानी का शुल्क लेना कहां तक जायज है.
स्कूलों को पानी एवं बिजली मद में नहीं मिलता है आवंटन
अर्जुन सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों को सरकार की ओर से पानी एवं बिजली बिल भुगतान मद में कोई आवंटन प्राप्त नहीं होता है. स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ाई करते हैं. छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. उन्होंने कहा कि जुस्को लोक कल्याणकारी कार्यों में हमेशा अपनी सहभागिता निभाते आ रही है. लेकिन शिक्षा से जुड़े इन संस्थानों से व्यावसायिक दर पर बिजली एवं पानी का बिल वसूला जाना न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि कई स्कूल बिल देने में असमर्थ हैं, जिसके चलते कनेक्शन कटवाने की सोच रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त के अलावे जुस्को के महाप्रबंधक से इस संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार कर इस गंभीर समस्या का समाधान करने की मांग की.
इन स्कूलों से व्यावसायिक दर पर वसूला जाता है शुल्क
सरदार माधो सिंह मेमोरियल उच्च विद्यालय, साउथ पार्क बिष्टुपुर, राजस्थान विद्यामंदिर उच्च विद्यालय, टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय कदमा, जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय साकची, जमशेदपुर उच्च विद्यालय, राजकीयकृत मिथिला उच्च विद्यालय सोनारी, राजकीयकृत जनता मध्य विद्यालय सोनारी, ठक्कर बापा मध्य विद्यालय धातकीडीह, राजकीयकृत सीपी समिति मध्य विद्यालय सोनारी आदि शामिल हैं.
[wpse_comments_template]