LagatarDesk: काफी समय से भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार Jwala Gutta के फैंस को उनकी शादी का इंतजार है. हाल ही में Jwala Gutta ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को अपने शादी के बारे में बताया. वो साउथ इंडियन एक्टर Vishnu Vishal से शादी करने जा रही हैं. Jwala Gutta की शादी 22 अप्रैल को एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी जिसमें कुछ करीबी लोग शामिल होंगे.
सोशल मीडिया के जरिये दोनों ने शादी की ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. Jwala Gutta और Vishnu Vishal दोनों ने ट्विटर पर शादी का एक कार्ड शेयर किया. आपको बता दें कि ये दोनों सितारे काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल दोनों सितारों ने अचानक इंगेजमेंट की खबर बताकर फैंस को शॉक्ड कर दिया था. अपने 37वें बर्थडे के मौके पर Jwala Gutta ने Vishnu Vishal से सगाई कर ली थी.
दोनों की दूसरी शादी है
आपको बता दें कि ये इन दोनों सितारों की दूसरी शादी है. Vishnu Vishal की इससे पहले Rajaniसे शादी हुई थी और उनका एक बेटा Aryan भी है. लेकिन मतभेदों की वजह से दोनों ने साल 2018 में तलाक ले लिया था. वहीं बैडमिंटन प्लेयर Jwala की शादी Chetan Anand से हुई थी, और 2011 में उनका भी तलाक हो गया था.
Jwala Gutta अभी अपनी बैडमिंटन एकेडमी चला रही हैं. वे कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनिशप, एशियन चैंपियनशिप और साउथ एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं. दिल्ली में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता था.

साउथ सुपरस्टार हैं Vishnu Vishal
Vishnu Vishal एमबीए करने के साथ-साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. वे साउथ फिल्ड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. वे घरेलू क्रिकेट में R Ashwin और Badrinath जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं. उन्होंने तमिनाडु के लिए कई मैच खेले हैं. पैर में लगी एक चोट ने उनके क्रिकेट करियर खत्म हो गया. पहले Vishal को Vishal Kudawal के नाम से जाना जाता है. इसके बाद उन्होंने अपने नाम बदलकर Vishnu Vishal रख लिया. आज वे जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर हैं.

Vishnu Vishal तमिल सिनेमा के बड़े सुपर स्टारों में से एक हैं. वह अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी बॉडी को लेकर भी काफी तारीफें बटोरते हैं. वो जल्द ही साउथ सुपरस्टार Rana Daggubati के साथ फिल्म ‘अरण्या’ में नजर आने वाले हैं.