
ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति ने किया भूमि पूजन

Ranchi : ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति ने वर्ष 2024 की दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार, 17 अगस्त को भूमि पूजन किया. मारवाड़ी उच्च विद्यालय पुस्तक पथ प्रांगण में भूमि पूजन के साथ पंडाल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष चंद्रभान खत्री, कार्यकारी अध्यक्ष अंकित गुप्ता, संयोजक दीपक कुमार पंकज, हेमंत पोद्दार, अजय बथवाल, संरक्षक प्रमोद लोहिया, श्याम नारायण दयाल, उपाध्यक्ष अमित व्यास, रविन्द्र सैनी, सचिव प्रखर लोहिया, मंत्री मनोज बक्सरिया एवं वेद प्रकाश सिंह, पंडाल निर्माता भोला पात्रा आदि उपस्थित थे.